IPL 2020 RR vs KXIP: दमदार पारी देखकर बोले वीरेंदर सहवाग, 'तेवतिया में माता आ गई'

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने की खूब तारीफ की है। उनकी पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दो विकेट पर 223 का स्कोर बनाया। इसके बाद रेकॉर्ड 224 रन बनाकर मैच जीत लिया। रॉयल्स की हालत बहुत खराब थी जब मोहम्मद शमी ने 17वें ओवर में संजू सैमसन को पविलियन भेज दिया था। हालांकि तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल के ओवर में पांच छक्के लगाए। इसके बाद मैच का रुख बदल गया। सहवाग राजस्थान रॉयल्स के इस ऑलराउंडर का खेल देखकर खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। सहवाग ने ट्वीट किया, 'तेवतिया में माता आ गई, क्या वापसी की है, क्रिकेट भी है ऐसा है और जिंदगी भी ऐसी ही है, पलभर में बदलती है।' तेवतिया ने अपनी 31 गेंद की पारी में सात छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। पहली 19 गेंद पर 8 रन बनाने वाले तेवतिया ने अगली 12 गेंद पर 45 रन जड़ दिए। और राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रेकॉर्ड बना दिया। अगली 12 गेंद पर तेवतिया ने 6.0.2.1.6.6.6.6.0.6.6.W का स्कोर बनाया। मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान तेवतिया ने कहा, 'अब मुझे अच्छा लग रहा है। वे सबसे खराब 20 गेंदें थी जिनका मैंने सामना किया। उन्होंने कहा, 'मैं नेट्स में गेंदों को अच्छा हिट कर रहा था, तो मुझे खुद पर यकीन था। मैं कोशिश करता गया।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3cEog5y

No comments

Powered by Blogger.