IPL 2020: KKR की SRH के खिलाफ जीत के बाद इयॉन मॉर्गन ने की शुभमन गिल की तारीफ

शारजाह इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयॉन मॉर्गन () ने युवा सलामी बल्लेबाज () की खूब तारीफ की है। मॉर्गन ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 92 रनों की साझेदारी की। गिल और मॉर्गन की चौथे विकेट के लिए हुई साझेदारी की मदद से कोलकाता ने 143 रनों के लक्ष्य को दो ओवर और सात विकेट हाथ में रहते हासिल कर लिया। गिल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस युवा खिलाड़ी ने 62 गेंद पर 70 रनों की पारी खेली। वहीं मॉर्गन ने विजयी चौका लगाते हुए टीम को इस सीजन की पहली जीत दिलाई। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 29 गेंद पर 42 रन बनाए। मॉर्गन ने इस 21 वर्षीय बल्लेबाज के लिए कहा, 'सच कहूं तो मुझे गिल को ज्यादा बताने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना वाकई खूबसूरत अनुभव था।' मॉर्गन ने आगे कहा, ' गिल का बैट स्विंग अच्छा है और उनका स्टाइल दमदार है। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना शानदार है। वह अच्छा युवा है और जल्दी सीखना चाहता है। मैं आगे भी उसके साथ बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा।' कोलकाता ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पहले मैच के खराब अनुभव से उभरते हुए इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3mUrC9j

No comments

Powered by Blogger.