U19 World Cup: इन दो भारतीयों ने जड़े तूफानी शतक, भारत ठोक दिए 405 रन

टारुबा: फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (144 रन) और राज बावा (नाबाद 162 रन) की शानदार शतकीय पारियों तथा दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी से भारत ने शनिवार को यहां अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप बी में अपने अंतिम मैच में युगांडा के खिलाफ पांच विकेट पर 405 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहले ही क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अंगकृष ने 120 गेंद में 22 चौके और चार छक्के से शानदार शतकीय पारी खेली। हरनूर सिंह (15) और निशांत सिंधु (15) के विकेट गंवाने के बाद राज बावा ने अंगकृष का अच्छा साथ निभाया और अंत तक डटे रहे। राज बावा ने 108 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद शतक के दौरान 14 चौके और आठ छक्के जमाए। युगांडा के लिए उसके गेंदबाज पास्कल मुरूंगी ने 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए। क्रिस्टोफर किडेगा और युनुसु सोवोबी को एक एक विकेट मिला।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3FQf3UL

No comments

Powered by Blogger.