IND vs SA U19 WC: कप्तान धुल का अर्धशतक, भारतीय अंडर-19 पारी 232 रन पर सिमटी

जॉर्जटाउनभारतीय टीम कप्तान यश धुल (82) के अर्धशतक के बावजूद शनिवार को यहां अंडर-19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप बी मैच में 46.5 ओवर में 232 रन पर सिमट गयी। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों में मैथ्यू बोस्ट सबसे सफल रहे जिन्होंने नौ ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट झटके। अफिवे मयांडा और डेवाल्ड ब्रेविस ने दो दो विकेट चटकाये। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 11 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाजों अंगक्रिश रघुवंशी (05) और हरनूर सिंह (01) के विकेट गंवा दिये थे। धुल और एस राशिद (31) ने तीसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। धुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने रन आउट होने से पहले 100 गेंद की अपनी पारी के दौरान 11 बार गेंद सीमारेखा के पार करायी। धुल अपने छोर पर डटे थे, निशांत सिंधू ने 25 गेंद में 27 रन की उपयोगी पारी खेली लेकिन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। उनके जाने के बाद राज बावा (13) भी जल्दी आउट हो गये। धुल आउट होने वाले छठे खिलाड़ी रहे। उनके जाने के बाद कौशल ताम्बे ने 35 रन का महत्वपूर्ण योगदान किया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3I6rgGz

No comments

Powered by Blogger.