SL vs ZIM: विलियम्स के शतक पर भारी चांडिमल की फिफ्टी, श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को हराया

पल्लीकेलश्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का जबर्दस्त अंदाज में आगाज किया है। उसने पहले मुकाबले में मेहमान टीम को 5 विकेट से हरा दिया। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 296 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 48.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर 300 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया। पल्लीकेल के पल्लीकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 296 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टी. कैटानो (42) और चकाब्वा (72) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवरों में 80 रन जोड़े। इसके बाद सीन विलियम्स ने 87 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए 100 रन ठोके। दूसरी ओर, श्रीलंका के लिए चमिका करुणनत्ने ने 3 विकेट झटके, जबकि नुआन प्रदीप और वांडरसे ने दो-दो विकेट झटके। कमिंडू मेंडिस ने एक विकेट झटका। जवाब में श्रीलंका को पथुम निसांका (75) और कुसल मेंडिस (26) ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। इसके बाद दिनेश चांडिमल (75) और चरिथ असलांका (71) ने फिफ्टी लगाते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया। रिचर्ड गारवा ने 3 विकेट चटकाए, जबकि मुजारबानी और सिकंदर राजे के नाम 1-1 विकेट रहा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33IspVG

No comments

Powered by Blogger.