भारतीय टीम की कप्तानी कौन नहीं करना चाहता : मोहम्मद शमी

नई दिल्ली भारतीय तेज गेंदबाज () ने गुरुवार को कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की भूमिका के लिए तैयार हैं, लेकिन साथ ही कहा कि भारतीय टीम की अगुआई करने का विचार फिलहाल उनके दिमाग में नहीं है। मोहम्मद शमी ने इंडिया डॉट कॉम के हवाले से कहा, ‘मैं इस समय कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसके लिए तैयार हूं। सच कहूं, जो भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करना चाहता, लेकिन मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसमें पूरा योगदान दूंगा।’ भारत के खिलाफ छह फरवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इस तेज गेंदबाज को आराम दिया गया है, क्योंकि शमी पिछले कुछ महीनों से लगातार खेल रहे हैं। शमी ने कहा, ‘मैं सभी प्रारूपों में चयन के लिए उपलब्ध हूं और अगर ऐसा होता है तो मैं इसके लिए उत्साहित हूं।’ भारत 6 फरवरी से अहमदाबाद में वेस्टइंडीज से 3 एकदिवसीय मैच खेलेगा, जबकि वे 16 फरवरी से कोलकाता में टी20 सीरीज खेलेंगे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3AGqPAq

No comments

Powered by Blogger.