SL vs ZIM: कप्तान दशुन श्नाका का तूफानी शतक बेकार, जिम्बाब्वे की रोमांचक जीत

पल्लीकेलकप्तान दशुन श्नाका (102) के तूफानी शतक के बावजूद श्रीलंका को दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे से हार मिली। 3 मैचों की वनडे सीरीज में इसके साथ ही उसने 1-1 की बराबरी कर ली है। मैच में पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने 8 विकेट पर 302 रन बनाए। जवाब में मेजबान श्रीलंकाई टीम 9 विकेट खोकर 280 रन ही बना सकी। वह लक्ष्य से 22 रन दूर रह गई। पल्लीकेल के पल्लीकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जिम्बाब्वे टीम ने पहले बैटिंग की। उसे टी. कैटानो (26) और चकाब्वा (47) ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसे बाद कप्तान क्रैग इर्विन ने 98 गेंदों में 10 चौके की मदद से 91 रन, रेजा ने 56 और सीन विलियम्स ने 48 रनों की पारी खेलते हुए टीम को 302 रनों तक पहुंचने में अहम योगदान दिया। श्रीलंका के लिए वांडरसे ने सबसे अधिक 3, नुआन प्रदीप ने 2, जबकि थिक्षणा और करुणत्ने ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 63 रन तक पहुंचते-पहुंचते 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कमिंडू मेंडिस (57) और कप्तान दसुन श्नाका (102, 94 गेंद, 7 चौके और 4 छक्के) ने टीम को संभालते हुए मैच को रोमांच ला दिया। हालांकि, इसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे और श्रीलंका मैच में पिछड़ते रही। अंतत: वह जीत से 22 रन दूर रह गई। चतारा और ब्लेसिंग ने 3-3 विकेट झटके, जबकि वेस्ले-रिचर्ड के नाम एक-एक विकेट रहा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3Ij5yz0

No comments

Powered by Blogger.