'वॉर्नर की वार्निंग'... श्रीलंका के खिलाफ तूफानी पारी खेल आलोचकों को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र में फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इग्नोर किए गए ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) सुपर 12 ग्रुप 2 में श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने 42 गेंदों पर 10 शानदार चौके जड़ते हुए 65 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। आईपीएल के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस धाकड़ ओपनर को अधिकतर समय बेंच पर ही बिठा रखा था। अब जब मौका हाथ लगा तो वॉर्नर ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और हाफ सेंचुरी जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। उनके नाम 25 मैचों में फिलहाल 552 रन दर्ज हैं, जबकि उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (537) को पीछे छोड़ा। इस दौरान वॉर्नर ने 4 हाफ सेंचुरी जड़ी है। मैच कर बात करें तो वॉर्नर ने इसके साथ ही पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (26 गेंद में नाबाद 28) के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। श्रीलंका के 155 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 18 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की यह दो मैचों में दूसरी जीत है। टीम ग्रुप तालिका में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका इतने ही मैचों में एक जीत और एक हार से चौथे स्थान पर है। इससे पहले कुसल परेरा और चरिथ असलंका की 35-35 रन की पारियों के बाद आखिरी ओवरों में भानुका राजपक्षे (नाबाद 33) की आक्रामक बल्लेबाजी से श्रीलंका ने छह विकेट पर 154 रन बनाए। परेरा ने 25 गेंद तो वहीं असलंका ने 27 गेंद की पारी में एक समान चार चौके और एक छक्का जड़ा। राजपक्षे ने भी 26 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए। इसमें जम्पा काफी किफायती रहे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2XXddBO

No comments

Powered by Blogger.