इमरान खान ने की अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की तारीफ, कहा इतना तेजी से किसी को तरक्की करते नहीं देखा

नई दिल्ली पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से काफी हैरान हैं। बीते एक दशक में अफगानिस्तान की टीम ने दमदार खेल दिखाया है। मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली टीम को वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर नहीं खेलना पड़ा। टीम सीधा सुपर 12 में पहुंची थी। उन्होंने अपने वर्ल्ड कप टी20 2021 के अभियान की शुरुआत स्कॉटलैंट पर 130 रन की बड़ी जीत के साथ की। शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी अफगानिस्तान काफी मजबूत नजर आई। उसने पाकिस्तान को कड़ी चुनौती थी। आखिर में आसिफ अली की दमदार पारी की मदद से पाकिस्तान ने मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे इमरान ने अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन की भी तारीफ की। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान की कामयाबी को भी इमरान ने खूब सराहा। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में काफी प्रतिभा है और ऐसे में उस टीम का भविष्य उज्ज्वल है। खान ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान टीम को बधाई। अफगानिस्तान ने भी प्रभावी क्रिकेट खेला। मैंने किसी भी क्रिकेट खेलने वाले देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर इतनी तेजी से आगे बढ़ते नहीं देखा जितनी तेजी से अफगानिस्तान आगे बढ़ा है। वह काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते हैं। प्रतिस्पर्धी भावना और देश में क्रिकेट की प्रतिभा को देखते हुए कहा जा सकता है कि अफगानिस्तान में क्रिकेट का भविष्य काफी उज्ज्वल है।' मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने माना कि 150 का स्कोर दुबई की थोड़ी धीमी पिच पर पाकिस्तान को मुश्किल में डाल सकता था। उन्होंने आसिफ अली की भी तारीफ की जिन्होंने करीम जन्नत को 19वें ओवर में चार छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी। उन्होंने कहा, 'हमने अच्छी शुरुआत नहीं की थी लेकिन इस पिच पर यह स्कोर ठीक था। हमने बात की थी कि 150 अच्छा स्कोर होगा तो हमने इसके लिए कोशिश की। आखिरी ओवरों में हमने कुछ रन बनाए। मुझे लगता है कि इस विकेट पर तीन स्पिनर्स काफी थे।' अफगानिस्तान का अगला मुकाबला रविवार को नामीबिया के साथ होगा। यह मैच अबू धाबी में खेला जाएगा। नामीबिया ने इसी मैदान पर अपने पिछले मुकाबले में स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराया था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3BvjnXk

No comments

Powered by Blogger.