कैप्टन विराट कोहली ने गिनाई हार की वजहें, बताया कहां-कहां टीम इंडिया से हुई चूक

दुबईन्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार के बाद टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से साहस का प्रदर्शन नहीं कर सके। कोहली ने लगातार दूसरी हार के बाद कहा, ‘यह बहुत अजीब है। मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से अपने खेल में साहस दिखा पाए। हमने रन ज्यादा नहीं बनाए लेकिन उसे बचाने के लिए भी साहस के साथ नहीं उतरे।’ उन्होंने कहा भारत के लिए खेलते समय अपेक्षाओं का सामना करना आना ही चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जब आप भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं तो प्रशंसकों की ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों की भी काफी अपेक्षाएं होती है। अपेक्षाएं हमेशा रहेंगी और हम इतने साल से उनका सामना करते आए हैं।भारत के लिए खेलने वाले हर खिलाड़ी को करना पड़ता है।’ उन्होंने कहा, ‘जब आप एक टीम के रूप में खेलते हैं तो अपेक्षाओं का दबाव नहीं पड़ता लेकिन पिछले दो मैचों में हम ऐसा कर नहीं सके।’ इस टूर्नामेंट के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ रहे कोहली ने कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि आप भारतीय टीम हैं और आपसे अपेक्षाएं हैं तो आप अलग तरह से नहीं खेल सकते।’ उन्होंने हालांकि यह भी कहा, ‘हम ठीक हैं और अभी काफी क्रिकेट खेलना बाकी है।’ पाकिस्तान से दस विकेट से हारने के बाद न्यूजीलैंड से मिली इस हार से भारत की अंतिम चार में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। उसे अब अफगानिस्तान, नामीबिया, स्कॉटलैंड से खेलना है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3w9XbBi

No comments

Powered by Blogger.