हार्दिक पंड्या खेलेंगे या...? विराट एंड कंपनी के सामने 5 बड़े सिरदर्द, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चूकना नहीं है!

विराट कोहली रविवार को जब न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टॉस के लिए उतरेंगे, कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे। आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप के अगले दौर में पहुंचने के लिए भारत को यह मुकाबला जीतना ही होगा। वैसी ही हालत न्‍यूजीलैंड की होगी, वह भारत की तरह पाकिस्‍तान से मात खा चुका है। दोनों टीमों के लिए यह मैच 'करो या मरो' जैसा है। हारे तो सेमीफाइनल में पहुंचने की तस्‍वीर बेहद धूमिल हो जाएगी। जीते तो आगे स्‍कॉटलैंड, नामीबिया, अफगानिस्‍तान जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीमों से मुकाबला है। कीवियों के खिलाफ मैच से पहले टीम मैनेजमेंट को पांच अहम सवालों के जवाब खोजने हैं।

IND vs NZ Match, ICC T20 World Cup 2021: पाकिस्‍तान का टी20 वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो गया है। अब ग्रुप 2 से अगले स्‍टेज में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी, उसके लिए भारत और न्‍यूजीलैंड में टक्‍कर है।


हार्दिक पंड्या खेलेंगे या...? विराट एंड कंपनी के सामने 5 बड़े सिरदर्द, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चूकना नहीं है!

विराट कोहली रविवार को जब न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टॉस के लिए उतरेंगे, कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे। आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप के अगले दौर में पहुंचने के लिए भारत को यह मुकाबला जीतना ही होगा। वैसी ही हालत न्‍यूजीलैंड की होगी, वह भारत की तरह पाकिस्‍तान से मात खा चुका है। दोनों टीमों के लिए यह मैच 'करो या मरो' जैसा है। हारे तो सेमीफाइनल में पहुंचने की तस्‍वीर बेहद धूमिल हो जाएगी। जीते तो आगे स्‍कॉटलैंड, नामीबिया, अफगानिस्‍तान जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीमों से मुकाबला है। कीवियों के खिलाफ मैच से पहले टीम मैनेजमेंट को पांच अहम सवालों के जवाब खोजने हैं।



कल के मैच में हार्दिक पंड्या खेलेंगे या नहीं?
कल के मैच में हार्दिक पंड्या खेलेंगे या नहीं?

हार्दिक पंड्या की फिटनेस इस वक्‍त टीम इंडिया का सबसे बड़ा सिरदर्द है। वह गेंदबाजी करेंगे या नहीं? पूरी तरह मैच फिट हैं या नहीं? टीम कॉम्बिनेशन में उनकी क्‍या भूमिका होगी, ऑलराउंडर या प्‍योर बैट्समैन? विराट कोहली को कई सवालों के जवाब तलाशने हैं और इसमें कोच रवि शास्‍त्री और मेंटोर एमएस धोनी उनकी मदद करेंगे।

पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में हार्दिक स्‍पेशलिस्‍ट बल्‍लेबाज के रूप में खेले और कंधे में चोट की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि शास्‍त्री, धोनी और कोहली की देखरेख में वह प्रैक्टिस सेशंस में गेंदबाजी करते नजर आए हैं।

IND vs NZ: कोहली सेना को डरा रहा होगा रेकॉर्ड

पंड्या को खिलाने के खिलाफ आवाजें तेज हो रही हैं। कई पूर्व सिलेक्‍टर्स को टीम मैनेजमेंट के पंड्या को प्‍लेइंग 11 में रखने का तुक समझ नहीं आ रहा। पूर्व क्रिकेटर व BCCI सिलेक्‍टर रहे संदीप पाटिल ने कहा, 'अगर वह मैच के दौरान अनफिट हो जाते हैं तो आप कैसे कह सकते हैं कि वह फिट हैं? मेरा मतलब है कि यह वर्ल्‍ड कप है, कोई सीरीज या मैच भर नहीं।'



87388959

​हार्दिक नहीं तो किसे खिलाएंगे विराट?
​हार्दिक नहीं तो किसे खिलाएंगे विराट?

पंड्या फिलहाल पूरे 4 ओवर गेंदबाजी करने की हालत में नहीं लग रहे। अगर मैनेजमेंट उन्‍हें बाहर बिठाने का फैसला करता है तो फिर कुछ सवाल उठेंगे। मसलन शार्दुल ठाकुर जैसे सेमी-ऑलराउंडर को खिलाया जाए या वेंकटेश को जो कामचलाऊ गेंदबाजी कर लेते हैं। बतौर बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर भी एक विकल्‍प हैं मगर फिर टीम को गेंदबाजी में एक विकल्‍प कम पड़ेगा। विराट और टीम प्रबंधन के लिए संतुलन बनाना सबसे बड़ी चुनौती होगी।

दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हार्दिक और भुवनेश्वर कुमार की जगह ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को शामिल करने का सुझाव दिया है। उन्‍होंने एक चैनल से बातचीत में कहा कि अगर हार्दिक पंड्या कंधे की चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और ईशान किशन शानदार फॉर्म में हैं, तो मैं निश्चित रूप से उन्हें पंड्या से आगे मानूंगा। और शायद, आप भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर शार्दुल ठाकुर के बारे में सोच सकते हैं।

अनफिट हार्दिक की जगह शार्दुल या श्रेयस क्‍यों नहीं?

पूर्व पेसर और मुंबई के वर्तमान चीफ सिलेक्‍टर सलिल अंकोला ने कहा, '

अगर पंड्या गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं तो वह टीम में किसी तरह फिट नहीं होते। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा क्‍योंकि मैं मुंबई से हूं लेकिन थोड़ा सा क्रिकेट समझने वाले भी इस वक्‍त पंड्या के बजाय शार्दुल ठाकुर को चुनेंगे। शार्दुल को खुद को कितना साबित करना होगा? जब भी उन्‍हें मौका मिला है, उन्‍होंने खुद को साबित किया है। अगर आपको नंबर 6 पर ऑलराउंडर चाहिए तो शार्दुल ही परफेक्‍ट हैं। वह इस वक्‍त दुनिया की किसी भी टीम में जगह पा सकते हैं। हां, अगर आपको उस जगह बेहतर बल्‍लेबाज चाहिए तो श्रेयस अय्यर, उन्‍होंने भी खुद को साबित किया है, उन्‍हें मौका मिलना चाहिए।

'



युजवेंद्र चहल को वापस लाएं या...
युजवेंद्र चहल को वापस लाएं या...

टी20 वर्ल्‍ड कप के पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई। बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान ने पांचों प्रमुख गेंदबाजों को एक भी मौका नहीं दिया। मिस्‍ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 33 रन दे डाले। इसके उलट, रवींद्र जडेजा ने अपने कोटे के 4 ओवर में 28 रन ही खर्च किए। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में एक बड़ा सवाल स्पिनर्स की भूमिका पर भी होगा।

कोहली एंड कंपनी के लिए शाहीन अफरीदी के बाद ट्रेंट बोल्ट सबसे बड़ा खतरा

अगला मैच भी दुबई में है और अभी तक वहां के मुकाबलों में एक भी पार 160 का स्‍कोर पार नहीं हुआ है। लो स्‍कोरिंग मैचों में स्पिनर्स का रोल और अहम हो जाता है। पहले मैच में युजवेंद्र चहल को ना खिलाने पर सवाल उठे। UAE में ही हुए आईपीएल में चहल ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था, इसके बावजूद टीम ने चक्रवर्ती को खिलाया। दूसरे मैच में चक्रवर्ती की जगह चहल को खिलाए जाने की संभावना ज्‍यादा है।



पॉइंट्स टेबल का गणित सुलझा पाएंगे कोहली?
पॉइंट्स टेबल का गणित सुलझा पाएंगे कोहली?

ग्रुप 2 में पाकिस्‍तान अपने तीनों मैच जीतकर टॉप पर है। उसके मुश्किल मैच खत्‍म हो चुके हैं। नामीबिया और स्‍कॉटलैंड में से एक पर भी जीत दर्ज करते ही पाकिस्‍तान सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगा।

भारत को न्‍यूजीलैंड को हराना ही होगा। अगर ऐसा नहीं होता तो कीवियों के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेज बढ़ जाएंगे। NZ पर जीत दर्ज करने के बाद पॉइंट्स टेबल में भारत का खाता खुलेगा। फिर उसे बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे ताकि कम से कम 8 अंक हो जाएं और सेमीफाइनल तक पहुंचने में परेशानी न हो।

न्‍यूजीलैंड के लिए भी वही परिस्थितियां हैं जो भारत के सामने हैं। उसे भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे मैच जीतने होंगे।

अफगानिस्‍तान ऐसी टीम है जो भले ही खुद सेमीफाइनल में न पहुंचे मगर भारत और न्‍यूजीलैंड का खेल बिगाड़ सकती है। भारत और न्‍यूजीलैंड, दोनों को हरा दिया तो फिर अफगानिस्‍ताान का अगले राउंड में पहुंचना तय है। अगर भारत को हराया तो न्‍यूजीलैंड के चांसेज मजबूत होंगे और न्‍यूजीलैंड को हराने पर भारत के।





from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3Bn9Mlu

No comments

Powered by Blogger.