ब्रेट ली बोले इस भारतीय खिलाड़ी का हूं फैन, हर मैच में मिलना चाहिए मौका

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का कहना है कि रविचंद्नन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को हर मैच में मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अनुभवी ऑफ स्पिनर को भारतीय टीम के हर मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसका आखिरी फैसला कप्तान विराट कोहली और टीम सिलेक्टर्स पर जाता है। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने ली भारतीय ऑफ स्पिनर के बड़े फैन नजर आए। ली ने अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़े अनुभव को बहुत तवज्जो दी। उन्होंने कहा, 'अगर आप अश्विन के बारे में कुछ पूछना ही चाहते हैं तो सबसे पहले वह एक शानदार क्रिकेटर हैं। मैं उनका बड़ा फैन हूं। वह काफी कुछ कर सकते हैं। उनके पास टीम को देने के लिए बहुत कुछ है। वह बहुत-बहुत अनुभवी हैं। वह बड़े लीडर हैं और साथ ही वह हर मैच खेल सकते हैं।' ली ने आगे कहा, ''टीम प्रबंधन ने उन्हें नहीं चुना यह उनका फैसला है। क्या वह प्लेइंग इलेवन में होने चाहिए या नहीं इसका फैसला सिलेक्टर्स और कप्तान को करना है।' टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाई। अश्विन को विकेट लेने वाला गेंदबाज माना जाता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में उन्हें चुनेगी या नहीं। अश्विन ने साल 2017 में अपना आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच खेला थ। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में वह नियमित रूप से दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। अश्विन इस साल आईपीएल के 13 मैचों में सिर्फ सात विकेट ही हासिल कर पाए। हालांकि उनका इकॉनमी रेट 7.41 का रहा। रविंद्र जडेजा टीम में अपनी जगह खुद बनाते हैं लेकिन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए वरुण चक्रवर्ती जैसे युवा स्पिनर से मुकाबला करना पड़ता है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZBTs2V

No comments

Powered by Blogger.