साइना OLY क्वॉलिफिकेशन में जगह बना सकती हैं: पारुपल्ली

नई दिल्लीभारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल करने के मामले में मुश्किल स्थिति में हैं लेकिन उनके पति और मेंटर का मानना है कि आगामी सप्ताहों में कुछ अच्छे प्रदर्शन के दम पर वह इस दौड़ में शामिल हो जाएंगी। वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट (2015) साइना लगतार चौथी बार ओलिंपिक में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। बीडब्ल्यूएफ के नियमों के मुताबिक, 28 अप्रैल को शीर्ष 16 रैंकिंग में रहने वाले खिलाड़ी ओलिंपिक टिकट पाने के हकदार होंगे। एकल वर्ग में एक देश के अधिकतम दो खिलाड़ियों को ही ओलिंपिक में खेलने का मौका मिलेगा। कश्यप ने शुक्रवार को कहा, ‘यह मुश्किल होता जा रहा। स्पेन मास्टर्स (18 से 23 फरवरी) शुरु होने में अभी दो सप्ताह का समय है। यह काफी अहम है। उन्हें अपना आत्मविश्वास हासिल करना होगा। मुझे लगता है कि दो-तीन सप्ताह में अच्छे प्रदर्शन से वह इस दौड में शामिल हो सकती हैं। उनके शरीर को उनके साथ की जरूरत होगी।’ पढ़ें, लंदन ओलिंपिक (2012) की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना ने जनवरी 2019 में खेले गए इंडोनेशिया मास्टर्स के बाद कोई खिताब नहीं जीता। दस दौरान 14 टूर्नमेंटों में वह सिर्फ छह में पहले दौर की बाधा पार कर सकीं। लगातार खराब प्रदर्शन के कारण वह बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 18वें पायदान जबकि ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन रैंकिंग में 22वें स्थान पर खिसक गईं। कश्यप ने कहा कि उनकी पत्नी के नाम अभी 49000 अंक है जबकि उन्हें क्वॉलिफिकेशन हासिल करने लिए लगभग 53000 अंक तक पहुंचना होगा। उन्होंने कहा, ‘साइना को ऑल इंग्लैंड के साथ दूसरे टूर्नमेंटों में अंक हासिल करने होंगे। अगर वह चार टूर्नमेंटों के क्वॉर्टर फाइनल या सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं तो यह संभव है। आने वाले टूर्नमेंटों में बेहतर खेल कर वह इसे हासिल कर सकती हैं।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/31bLISe

No comments

Powered by Blogger.