Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
फिट हुईं दीपा कर्मकार, लेकिन आगे राह मुश्किल
नई दिल्लीपिछली बार रियो ओलिंपिक में अपने प्रदर्शन से देश भर में सुर्खियां बटोर चुकीं जिम्नैस्ट चोट से तो उबर गई हैं, लेकिन उनके लिए इसी साल तोक्यो में होने वाले ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करना मुश्किल लग रहा है। दीपा के कोच बिश्वेसर नंदी ने नवभारत टाइम्स से बातचीत में स्वीकार किया कि दीपा के लिए अब चीजें आसान नहीं होंगी, लेकिन उन्होंने उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। नंदी ने स्वीकार किया कि दीपा को ओलिंपिक क्वॉलिफाइ करने के लिए बेहद कड़ी मेहनत करनी होगी। बकौल कोच, 'प्रैक्टिस शुरू करने के तीन-चार हफ्ते बाद हम फैसला कर लेंगे कि आगे क्या करना है। हमें इस दौरान पता चल जाएगा कि हम जरूरी प्रैक्टिस कर पाएंगे कि नहीं। मैच फिट होने के लिए उन्हें एक-डेढ़ महीने लग सकते हैं।' पढ़ें, कोच ने कहा, 'वर्ल्ड कप इसी महीने की आखिर से शुरू हो रहे हैं। ओलिंपिक क्वॉलिफाइ करने के लिए दीपा को सभी तीनों वर्ल्ड कप में मेडल जीतने होंगे। सच बताऊं तो यह आसान नहीं लग रहा है लेकिन हमने उम्मीद भी नहीं छोड़ी है।' बुधवार से करेंगी प्रैक्टिसदीपा को 2018 में एशियन गेम्स के दौरान चोट लग गई थी। पिछले साल मार्च में बाकू में आयोजित आर्टिस्टिक जिम्नैस्टिक के दौरान उनकी यह चोट गंभीर हो गई और तभी से वह रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रही हैं। कोच नंदी ने कहा कि दीपा अब फिट हो चुकी हैं और बुधवार से प्रैक्टिस शुरू करेंगी। उन्होंने कहा, 'डॉक्टर और फिजियो ने दीपा को प्रैक्टिस शुरू करने के लिए कह दिया है। पांच फरवरी से वह त्रिपुरा में प्रैक्टिस शुरू करेगी। उम्मीदों पर दुनिया कायम है और मुझे पूरा उम्मीद है कि दीपा एक बार फिर ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37LTncd
No comments