5 बड़ी उपलब्धियां जो रोमन रेंस अब तक WWE में हासिल नही कर पाए है
रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े और चहेते सुपरस्टार्स मे से है। साल 2012 मे मेन रोस्टर मे डेब्यू करने वाले रोमन रेंस जल्द ही कंपनी के टॉप सुपरस्टार बन गए। रोमन रेंस ने बहुत कम समय मे WWE में इतना कुछ हासिल कर लिया है जो अन्य सुपरस्टार अपने पूरे कैरियर में हासिल नही कर पाते है। रोमन रेंस चार बार रेसलमेनिया हैडलाइन कर चुके है, ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन चुके है और दिग्गज सुपरस्टार जैसे द अंडरटेकर, जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर सहित कई बड़े सितारो को मात दे चुके है।
लेकिन अभी भी कुछ ऐसी चीजे है जो रोमन रेंस अभी तक के अपने WWE कैरियर मे हासिल नही कर पाए है। आइये जानते है ऐसी ही पांच 5 बड़ी चीजों पर जो रोमन अब तक नही कर पाएं है।
#1 सब्मिशन मूव से कोई मैच नही जीता
रोमन रेंस ने WWE में स्पीयर और सुपरमैन पंच के मदद से सैकड़ो मैच जीते है लेकिन कभी भी कोई मैच सब्मिशन मूव के जरिये नही जीता है। रोमन रेंस के पास समोन ड्राप, स्पीयर और सुपरमैन जैसे खतरनाक मूव्स तो है किंतु कोई सब्मिशन मूव है ही नही।
#2 रेसलमेनिया पर टाइटल डिफेंड
रोमन रेंस चार बार रेसलमेनिया हैडलाइन कर चुके है और रेसलमेनिया 32 मे ट्रिपल एच को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल भी जीत चुके है। रोमन रेंस तीन बार ग्रैंड स्टेज रेसलमेनिया मे चैंपियनशिप के लिए चुनोती दे चुके है लेकिन कभी भी इस बड़े मंच पर कोई टाइटल नही डिफेंड किया है। रोमन रेंस कभी भी चैंपियन के रूप मे रेसलमेनिया में कोई मैच नही लड़ा है यह बात सच मे काफी हैरान करने वाली है।
इसको भी पढ़े : 05 बड़ी चीजे जिन्हें WWE में केवल सैथ रॉलिन्स कर पाए है
from WWE – Sportzpari Hindi https://ift.tt/36JfZJn
No comments