Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
कोबी ब्रायंट ने मौत से पहले फैन से किया था यह वादा
नई दिल्ली नैशनल बास्केटबॉल असोशिएशन (NBA) स्टार ने अपने फैन से एक वादा किया था, जो वह पूरा नहीं कर सके। ब्रायंट ने 25 जनवरी को यह वादा कैलिफोर्निया में अपनी मांबा स्पोर्ट्स अकैडमी में 13 वर्षीय ब्रैडी स्मिगेल से किया था। उन्होंने कहा था कि अगले दिन वह एक अच्छी तस्वीर लेंगे, लेकिन वह इस वादे को पूरा नहीं कर सके। वह अपने घर से अकैडमी के लिए निकले तो थे पर पहुंच नहीं पाए। ब्रायंट की हेलिकॉप्टर क्रैश में 26 जनवरी को मौत हो गई थी। इस हादसे में उनकी बेटी जियाना सहित कुल 9 की मौत हो गई। इस हादसे के बारे में जानने के बाद से स्टार का फैन ब्रैडी सदमे में हैं। उनकी मां ने 'न्यू यॉर्क पोस्ट' से उस मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'उनकी बेटी मैच हार गई थी, इसलिए वह फोटो के मूड में नहीं थे। जब वह बाहर जा रहे थे तो ब्रैडी ने सेल्फी क्लिक की थी, जिसमें कोबी दिख रहे हैं।' इस तस्वीर को डिओने स्मिगेल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। ब्रैडी की मां ने बताया, 'हालांकि, कोबी ने बेटे से कहा था कि अगले दिन एक अच्छी तस्वीर लेंगे। उस उनकी बेटी को मैच खेलने आना था तो बेटा अकैडमी में इंतजार कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया। हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि हमने उन्हें खो दिया। मैंने न्यूज स्टेशन पर मलबा देखा था, लेकिन मुझे उम्मीद थी कि वह कोबी नहीं होंगे।' उल्लेखनीय है कि 41 साल के ब्रायंट अपनी 13 वर्षीय बेटी गियाना और सात अन्य के साथ यात्रा कर रहे थे। इन सभी की हादसे में मौत हो गई। हादसे में सारी दुनिया के चाहने वालों को सदमे में डाल दिया। सिर्फ बास्केटबॉल ही नहीं क्रिकेट और टेनिस की दुनिया के दिग्गजों ने भी इस सितारे के असमय खो जाने पर गम जताया। उनका यह जादू ही था कि उनके रिटायर होने के बाद उनकी 8 और 24 नंबर की जर्सी को भी रिटायर कर दिया गया। लेकर्स का कोई खिलाड़ी इन नंबरों की जर्सी को कभी नहीं पहनेगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2RHpnZx
No comments