मैच से पहले NZ को झटका, विलियमसन हुए बाहर

वेलिंग्टन भारत और न्यू जीलैंड के बीच टी-20 इंटरनैशनल सीरीज का चौथा मैच वेलिंग्टन में खेला जा रहा है। इस मैच से ठीक पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा। उसके नियमित कप्तान कंधे की चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह तेज गेंदबाज टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम इस सीरीज में फिलहाल शुरुआती 3 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। न्यू जीलैंड क्रिकेट टीम के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर केन विलियमसन के नहीं खेलने की जानकारी दी। बोर्ड ने लिखा- कप्तान केन विलियमसन आज रात होने वाले भारत के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उन्हें तीसरे मैच में फील्डिंग के दौरान बाएं कंधे में चोट आई थी। उम्मीद है कि वह ओवल में होने वाले 5वें मुकाबले के लिए फिट हो जाएंगे। उनकी जगह टिम साउदी टीम की कप्तानी करेंगे। वेलिंग्टन के मैदान पर भारतीय टीम का रेकॉर्ड खराब है। यहां उसने न्यू जीलैंड के साथ दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 2009 में उसे मेजबान टीम ने 5 विकेट से हराया था, जबकि 2019 में 80 रन से जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस बार माहौल थोड़ा सा अलग है। जहां विराट कोहली की टीम ने लगातार 3 मैच जीतते हुए पहली बार न्यू जीलैंड में टी-20 सीरीज जीतने का कारनामा किया है तो उसके खिलाड़ी बेजोड़ फॉर्म में हैं। ऐसे में रेकॉर्ड बहुत अधिक मायने नहीं रखते हैं। संभावित प्लेइंग XI भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जाडेजा/ वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल/ कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/ नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह। न्यू जीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, डेरेल मिचेल, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, स्कॉट कुजेलिन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2GGEvzY

No comments

Powered by Blogger.