Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
Indian Team Schedule 2021- साल 2021 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली साल 2020 क्रिकेट फैंस के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। कोरोना वायरस के चलते कई टूर्नमेंट्स को रद्द या स्थगित करना पड़ा। इंटरनैशनल क्रिकेट जुलाई में इंग्लैंड में वेस्टइंडीज की मेजबानी के साथ लौटा। भारतीय टीम की बात करें तो उसने साल की शुरुआत फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेली। और उसके बाद साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। साल 2020 में जहां खिलाड़ियों को मजबूरी में खेल से दूर रहना पड़ा वहीं उम्मीद की जा रही है कि 2021 काफी बेहतर होगा। 2021 में काफी टाइट है। टीम को कई टीमों की मेजबानी करनी है और कई दौरे भी करने हैं। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप भी खेलना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया को इस साल 14 टेस्ट, 16 वनडे और 23 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेलने हैं। इसमें एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप शामिल नहीं हैं। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (जनवरी)भारतीय टीम जनवरी में अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा जारी रखेगी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। सीरीज में अभी दो मैच और खेले जाने हैं। तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 7 जनवरी से होगी। चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबन में खेला जाएगा। इंग्लैंड का भारत दौरा- फरवरी से मार्चऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त होने के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौट आएगी। इसके बाद फरवरी-मार्च में भारतीय टीम इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। 5 फरवरी से शुरू हो रहे इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैच, पांच T20I और तीन ODI मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से, दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से, तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से और आखिरी टेस्ट मैच 4 मार्च से खेला जाएगा। 12, 14, 16, 18, 20 मार्च को क्रम से पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा, पांचवां टी20 इंटरनैशनल मैच खेला जाएगा। 23, 26, 28 मार्च को क्रम से तीन वनडे इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। IPL 2021 - अप्रैल-मईइंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन अप्रैल से मई के बीच खेल जाना शेड्यूल है। आईपीएल 2020 बीते साल सितंबर से नवंबर के बीच यूएई में खेला गया। कोविड-19 के चलते इस टूर्नमेंट का आयोजन खाली स्टेडियमों में भारत के बाहर करवाया गया। अगर परिस्थितियां सुधरती हैं तो इस साल इसका आयोजन भारत में करवाया जा सकता है। भारत का श्रीलंका दौरा (जून-जुलाई)आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। यहां टीम को तीन वनडे इंटरनैशनल और पांच टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने हैं। भारतीय टीम सीरीज समाप्त होने के बाद भी वहीं रहेगी और फिर एशिया कप का हिस्सा होगी। भारत का जिम्बाब्वे दौरा (जुलाई)श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम को जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। यहां टीम सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। यह दौरा 2020 में होना था लेकिन कोविड-19 की परिस्थिति के चलते इसे टालना पड़ा। इस दौरे पर भारतीय टीम में नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। भारत का इंग्लैंड दौरा (अगस्त-सितंबर)साल की शुरुआत में इंग्लैंड की मेजबानी करने के बाद भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वहां का दौरा करेगी। टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण हो सकती है। टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी इसे अहम माना जा रहा है। साउथ अफ्रीका का भारत दौरा (अक्टूबर)भारतीय टीम अक्टूबर में साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में सीरीज खेलेगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021भारत टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। भारतीय टीम ने अभी तक सिर्फ एक बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता है। इस बार घरेलू मैदान पर टीम इस टूर्नमेंट को जरूर जीतना चाहेगी। न्यूजीलैंड का भारत दौरा (नवंबर-दिसंबर)टीम इंडिया नवंबर-दिसंबर में दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनैशनल के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (दिसंबर) भारतीय टीम साल के अंत में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी जहां वह तीन टेस्ट और इतने ही टी20 इंटरनैशनल मैच खेलेगी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2WXofCU
No comments