Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
आईसीसी टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा
नई दिल्ली न्यूजीलैंड में पहले स्थान पर पहुंच गई है। बुधवार को उसने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन 101 रन से हराकर टेस्ट रैंकिंग में यह मुकाम हासिल किया। पाकिस्तान के सामने दूसरी पारी में 373 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 271 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। माउंट माउनगुई टेस्ट मैच में केन विलियमसन ने शानदार 129 रन की पारी खेली। इसके अलावा रॉस टेलर ने 70, हेनरी निकोलस ने 56 और वॉटलिंग ने 73 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 239 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 180 पर घोषित कर दी। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड 117 रेटिंग्स के साथ आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया से जरा सा पीछे थे। लेकिन मंगलवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद न्यूजीलैंड के पास आज उनसे आगे निकलने का मौका था जिसे उसने पूरा कर लिया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3aSnza5
No comments