विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को पछाड़कर केन विलियमसन बने नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज

दुबई न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन स्टीव स्मिथ और को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार सेंचुरी लगाई थी। विलियमसन साल 2015 के अंत में कुछ समय के लिए पहले नंबर पर हे थे। इस साल भी स्मिथ सबसे ज्यादा 313 दिन के लिए पहले पायदान पर रहे वहीं कोहली 51 दिन के लिए नंबर वन रहे। साल के आखिर दिन विलियमसन पहले स्थान पर आ गए हैं। गुरुवार को साल के आखिरी अपडेट में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए मेलबर्न टेस्ट और साउथ अफ्रीका व श्रीलंका के बीच हुए टेस्ट को भी शामिल किया गया। विलियमसन को 129 और 21 रन की अपनी पारियों की वजह से 13 रेटिंग अंक मिले। इसके बाद वह कोहली से 11 और स्मिथ से 13 अंक आगे हो गए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34TKn5u

No comments

Powered by Blogger.