गोल्डबर्ग को मात्र दो मिनट मे हराकर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीती WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप

Braun Strowman to Face Goldberg

WWE न्यूज: रेसलमेनिया 36 के पहले दिन कई शानदार मैच हुए। उन्ही मैचो में से एक गोल्डबर्ग और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुआ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच है। इस मैच को जीत कर ब्रॉन स्ट्रोमैन नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए है।

शुरुआत मे WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच मैच तय किया था लेकिन बाद मे स्वास्थ्य कारणो की वजह से रोमन ने मैच से अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और गोल्डबर्ग के मैच का ऐलान बिना किसी स्टोरीलाइन के कुछ वक्त पहले ही किया था।

गोल्डबर्ग और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुआ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ज्यादा समय तक नही चला और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मात्र दो मिनट मे मैच जीत का कर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया। गोल्डबर्ग और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच ज्यादा समय तक तो नही चला लेकिन दो मिनट मे ही मैच मे भरपूर एक्शन देखने को मिला।

मैच शुरू होने के मात्र 10 सेकंड के अंदर गोल्डबर्ग ने स्ट्रोमैन को स्पियर मार दिया। इसके बाद गोल्डबर्ग ने दो और स्पियर लगाए और कवर किया लेकिन स्ट्रोमैन ने किक आउट कर दिया। इसके बाद गोल्डबर्ग ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को चौथा स्पियर मार कर जैकहमेर लगाने की कोशिश की लेकिन स्ट्रोमैन ने अपना बचाव करते हुए गोल्डबर्ग को एक के बाद एक लगातार तीन पावरस्लैम मार कर कवर किया और मैच जीत लिया। इसी के साथ स्ट्रोमैन नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।

यह ब्रॉन स्ट्रोमैन का पहला WWE यूनिवर्सल टाइटल है। इससे पहले ब्रॉन इस चैंपियनशिप के लिए कई बार रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिन्स को चुनौती दे चुके थे लेकिन कभी कामयाब नही हुए थे। लेकिन आखिरकार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस साल रेसलमेनिया मे दिग्गज गोल्डबर्ग को हराकर यह टाइटल हासिल कर लिया।



from WWE – Sportzpari Hindi https://ift.tt/2XatJf1

No comments

Powered by Blogger.