WWE WrestleMania 36, दूसरे दिन का पूरा रिजल्ट्स, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना को करारी हार मिली

WWE के साल के सबसे बड़े पेपर व्यू रेसलमेनिया 36 का समापन हो चुका है। आज रेसलमेनिया 36 का दूसरा और आखरी दिन था जिसमे कल की ही तरह 9 शानदार मैच हुए। रेसलमेनिया 36 के दूसरे दिन यानी कि आज कई बड़े सुपरस्टार्स जैसे ब्रॉक लेसनर, जॉन सीना और ऐज सहित कई अन्य नामी सुपरस्टार्स के मैच हुए। दूसरे दिन की रेसलमेनिया 36 के शो की शुरूआत नटालिया और लिव मॉर्गन के मैच से हुई और मेन इवेंट मे WWE चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा गया। आइये नजर डालते है रेसलमेनिया 36 के दूसरे दिन हुए सभी मैचो के रिजल्ट्स पर।
WWE रेसलमेनिया 36 के दूसरे दिन हुए मैचो का परिणाम
1- सिंगल्स मैच: लिव मॉर्गन ने नताल्या को हराया, यह किक ऑफ मैच था।
2- NXT महिला चैम्पियनशिप: शार्लेट फ्लेयर ने रिया रिप्ले को हराकर चैंपियनशिप जीती। फ्लेयर को यह जीत सबमिशन के जरिये मिली।

3- सिंगल्स मैच: एलेस्टर ब्लैक ने बॉबी लैश्ले (लाना के साथ) को हराया।
4- सिंगल्स मैच: ओटिस ने डॉल्फ ज़िगलर (सोन्या डेविल के साथ) को हराया। मैच के दौरान मैंडी आ कर रिंग साइड पर खड़ी सोन्या डेविल पर हमला करती है।
5- लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच: एज ने रैंडी ऑर्टन को हराया। यह एज का 9 साल बाद पहला सिंगल्स मैच था।
6- WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच: द स्ट्रीट प्रोफिट्स ने एंजेल गार्ज़ा और ऑस्टिन थ्योरी को हराकर टाइटल बचाया।
7- WWE स्मैकडाउन विमेंस चैम्पियनशिप – फेटल 5 वे: बेली ने लेसी इवांस, तमीना, नाओमी और साशा बैंक को हराकर खिताब बचाया।
8- Firefly फन हाउस मैच: “द फिन्ड” ब्रे वायट ने जॉन सीना को हराया। यह सीना का एक साल से भी ज्यादा समय के बाद पहला मैच था।
9- मेन इवेंट, WWE चैंपियनशिप मैच: ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर (पॉल हेमैन के साथ) को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania 36, पहले दिन का पूरा रिजल्ट्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन बने नए चैंपियन
from WWE – Sportzpari Hindi https://ift.tt/34elX57
No comments