हरभजन सिंह पर बोले सकलैन मुश्ताक, वह आसानी से 700 टेस्ट विकेट लेते

नई दिल्ली (Harbhajan Singh) भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब गेंदबाजों में शामिल हैं। इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं। हालांकि 2012 से वह भारतीय टीम का नियमित हिस्सा नहीं हैं। हाल ही में पाकिस्तान के दिग्गज ऑफ स्पिनर ने कहा कि उन्हें यकीन है कि अगर हरभजन नियमित रूप से खेलते रहते तो वह 700 टेस्ट विकेट ले चुके होते। सकलैन मुश्ताक () ने कहा कि वह हैरान थे जब हरभजन सिंह को भारतीय टीम से ड्रॉप किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह की गेंदबाजी का स्टाइल काफी अलग है वे दोनों साथ खेल सकते हैं। उन्होंने सवाल किया कि जब दो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एक साथ खेल सकते हैं तो दो दाएं हाथ के स्पिनर साथ क्यों नहीं खेल सकते। मुश्ताक ने आगे कहा कि हरभजन के पास क्लास थी वह कम से कम 700 टेस्ट विकेट लेते। 2011 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम में स्पिन गेंदबाजी को लेकर सोच में बदलाव देखा गया। रविचंद्रन अश्विन शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और ऐसे में हरभजन की जगह टीम में स्थायी नहीं रही। साल 2012 के बाद से पंजाब के इस ऑफ स्पिनर ने सिर्फ पांच टेस्ट मैच खेले हैं। सकलैन ने भारतीय टीम के मौजूदा स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन (), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बारे में भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि जडेजा और अश्विन दोनों 100 टेस्ट मैच खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, 'भारत में बहुत अच्छी क्वॉलिटी के स्पिनर्स हैं। कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। अश्विन और जडेजा नियमित तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। मुझे यकीन है कि अश्विन और जडेजा 100 टेस्ट मैच खेलेंगे।' अश्विन ने अभी तक 71 टेस्ट मैचों में 365 विकेट लिए हैं वहीं जडेजा ने 49 टेस्ट में 213 विकेट अपने नाम किए हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2yRLLs1

No comments

Powered by Blogger.