ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बने ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच का WWE फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आज रेसलमेनिया 36 के दूसरे दिन के शो मे यह मैच हुआ और ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को चार क्लेमोर किक मार कर जीत हासिल की और ‛द बीस्ट’ की चैंपियनशिप बादशाहत को खत्म कर दिया।
ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी की शुरुआत रॉयल रम्बल 2020 पीपीवी से हुई थी जब मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को मैच से एलिमिनेट किया था और रम्बल मैच जीत कर रेसलमेनिया 36 के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी थी। आखिरकार आज रेसलमेनिया में यह दोनो सुपरस्टार्स आमने-सामने आए जहाँ इनके बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ। मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर का मैच पांच मिनट तक भी नही चला और मैकइंटायर ने मुकबला जीत लिया।

मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए लगभग पूरे मैच में केवल फिनिशिंग मूव ही देखने को मिले। मैच शुरू होने के थोड़ी देर बाद मैकइंटायर ने द बीस्ट को क्लेमोर किक मार दी, लेकिन द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए मैकइंटायर को 2 जर्मन सुप्लेक्स और तीन F5 लगाए और कवर किया लेकिन मैकइंटायर हर बार किक आउट करने में सफल रहे। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने लगातर तीन क्लेमोर किक मार कर कवर किया और ब्रॉक किक आउट करने की हिम्मत नही जुटा पाए और मैच हार गए।
इसी के साथ ड्रू मैकइंटायर नए WWE चैंपियन बन चुके है। यह ड्रू मैकइंटायर के कैरियर का पहला WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप है।
इन्हें भी पढ़े-
- WWE WrestleMania 36, दूसरे दिन का पूरा रिजल्ट्स, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना को करारी हार मिली
- सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स की लिस्ट, जाने अपने पसन्दीदा स्टार ने की कमाई
- गोल्डबर्ग को मात्र दो मिनट मे हराकर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीती WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप
from WWE – Sportzpari Hindi https://ift.tt/3dRib66
No comments