ISL: जमशेदपुर एफसी की नजरें लगातार दूसरी जीत पर

जमशेदपुर की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सत्र मंगलवार को यहां जब नई टीम के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी। हैदराबाद को के अपने पदार्पण मुकाबले में दो बार की चैंपियन एटीके के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ जमशेदपुर एफसी ने अपने पहले मैच में ओडिशा एफसी के खिलाफ 2-1 से शानदार जीत दर्ज करके लीग में विजयी शुरुआत की थी। यहां के जेआरडी टाटा खेल परिसर में होने वाले मुकाबले के बारे में जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच एंटोनियो आयरनडो ने कहा, ‘टीम अभी बदलाव के दौर में है और हम अभी भी अपनी खेल की शैली पर काम कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने ओडिशा के खिलाफ बेतहरीन प्रयास किया था और मैं उससे खुश हूं। हम परिणाम से खुश हैं, लेकिन हम इससे भी अच्छा खेलना चाहते हैं। इस समय हमें अभी भी सुधार करना होगा।’ जमशेदपुर के लिए बिकास जायरू हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें रेड कार्ड मिला हुआ है। वहीं, सीके विनीत चोटिल हैं। हैदराबाद की टीम अपने पिछले मैच में एटीके के हाथों मिली शर्मनाक हार से उबरना चाहेगी। एटीके के खिलाफ उसके स्टार खिलाड़ी मार्सिलिन्हो, मार्को स्टानकोविक और गाइल्स बर्नेस बेहतर करने में विफल रहे थे। हैदराबाद एफसी के कोच फिन ब्राउन ने कहा, ‘पहले मैच के बाद हमारे लिए सबकुछ नॉकआउट जैसा था। हम 0-5 से हारे और खिलाड़ी जब वापस घर जाएंगे तो उनके लिए यह आसान नहीं होगा। इससे खिलाड़ियों पर मानसिक प्रभाव पड़ता है। लेकिन टीम सही है।’ इस सयम हैदराबाद के कई खिलाड़ी चोटिल हैं। इनमें बोबो गाइल्स बर्नेस, राफेल गोमेज और आशीष रॉय शामिल हैं। इसके अलावा स्पेनिश मिडफील्डर नेस्टर गॉर्डिलो अभी भी निलंबन झेल रहे हैं। कोच ने कहा, ‘हमारे पास अच्छे खिलाड़ी नहीं है। बोबो पहले ही चोटिल हैं जबकि नेस्टर निलंबित हैं। चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी है। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36nE5KG

No comments

Powered by Blogger.