Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
'चैंपियन की तरह जल्द वापसी करो'- शाकिब पर मुशफिकुर का भावुक संदेश
नई दिल्ली पर आईसीसी द्वारा दो साल का बैन लगाए जाने के बाद बांग्लादेश के पूर्व कप्तान भावुक हो गए। उन्होंने इस मौके पर फेसबुक पर एक शाकिब और अपनी तस्वीर के साथ एक संदेश साझा किया है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शाकिब पर एंटी करप्शन यूनिट को बुकी द्वारा संपर्क किए जाने की जानकारी नहीं देने पर दो साल का बैन लगा दिया। बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब अगले एक साल तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय किसी भी तरह के क्रिकेट में भाग नहीं ले पाएंगे। इसके साथ उन पर एक साल का सस्पेंडेड बैन लगाया गया है। यह खबर बांग्लादेश के लिए किसी झटके से कम नहीं। टीम 3 नवंबर से भारत के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। इसके साथ ही टीम को इस दौरे पर दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। बैन का अर्थ है शाकिब अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे। वर्ल्ड कप अगले साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाएगा। रहीम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'युवा क्रिकेट... अंतरराष्ट्रीय... 18 साल से ज्यादा समय हो गया साथ क्रिकेट खेलते हुए... तुम्हारे बिना मैदान पर खेलने भर के ख्यालभर से ही बहुत दुखी हूं। उम्मीद है कि आप जल्द ही एक चैंपियन की तरह वापसी करेंगे। आपको मेरा पूरा समर्थन है, पूरे बांग्लादेश का समर्थन है। मजबूत रहे, इंशाल्लाह।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36mJJMO
No comments