Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
ओमान को हराकर नामीबिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ किया
दुबई ने आईसीसी पुरुष के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। उन्होंने मंगलवार को को 54 रनों से हराकर अगले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नमेंट के लिए क्वॉलिफाइ किया। दुबई और अबू धाबी में खेले जा रहे टी20 में उसने ओमान को हराया। वह क्वॉलिफाइ करने वाली चौथी टीम है। ग्रुप ए और बी में टॉप पर रहीं पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड के अलावा नीदरलैंड की टीम पहले ही क्वॉलिफाइ कर चुकी है। नामीबिया की टीम ने आखिरी बार 2003 का 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेला था। देखें- दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कई उतार-चढ़ाव आए। नामीबिया कई बार बैकफुट पर नजर आई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी टीम ने 69 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ओमान की टीम का स्कोर पावरप्ले के दौरान एक विकेट पर 57 रन था। खावर अली ने नामीबिया के पेस अटैक पर करारा हमला किया था। पहली बाधा को उन्होंने क्रेग विलियमस और जेजे स्मिथ के बीच छठे विकेट के लिए हुई 83 रनों की साझेदारी के जरिए पार किया। टीम ने इसके जरिए सात विकेट पर 161 का स्कोर खड़ा किया। वहीं दूसरी पारी में उसके स्पिनर्स ने मुकाबला पलट कर रख दिया। ओमान के पास नामीबिया की फिरकी का कोई जवाब नहीं था। विलियम्स ने अपने मीडियम पेस से रन गित पर लगाम लगाई और इसके बाद बनार्ड श्लोत्ज ने बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया। उन्होंने 14 रन देकर तीन विकेट लिए। इसमें खावर का बड़ा विकेट भी शामिल था जो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टंप हो गए। इसके साथ ही गरहर्ड अरासमस ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से 19 रन देकर तीन बड़े विकेट लिए। खावर, जिन्होंने 25 गेंदों पर 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, के अलावा ओमान का कोई अन्य बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। खावर ने अपनी पारी में दो छक्के और पांच चौके लगाए। सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई के अंक तक पहुंचे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32Ys8ZJ
No comments