पूर्व WWE सुपरस्टार बना AEW का पहला वर्ल्ड चैंपियन

Chris Jericho

पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जेरिको ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) के पहले वर्ल्ड चैम्पियन बन गए है। क्रिस जेरिको ने यह खिताब आज हुए AEW के All Out पीपीवी में हैंगमैन पेज को हराकर जीता।

क्रिस जेरिको WWE में एक ग्रैंड स्लैम चैम्पियन है उन्होंने 6 बार WWE चैंपियनशिप और 9 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती है। जेरिको लंबे समय से WWE से दूर है और आखरी बार WWE में RAW की 25वी सालगिरह के सेलिब्रेशन एपिसोड मैं नजर आए थे

क्रिस जेरिको और हैंगमैन पेज के बीच AEW के पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का एलान ऑल एलीट रेसलिंग के पहले पीपीवी डबल और नथिंग के दौरान किया था। ऑल एलीट रेसलिंग के पहले पीपीवी में हैंगमैन पेज ने शो का पहला मैच (एक बैटल रॉयल) और जेरिको ने शो के मेन इवेन्ट में केनी ओमेगा को हराकर AEW के पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए मौका हासिल किया था।

Chris Jericho Becomes The First AEW World Champion

All Out पीपीवी में हैंगमैन पेज और क्रिस जेरिको के बीच पहला AEW चैंपियन बनने के लिए टक्कर का मुकबला हुआ। दोनो सुपरस्टार ने एक दूसरे पर कई मूव्स लगाए और अंत में जेरिको ने अपना फिनिशिंग मूव लगा कर मैच जीत लिया और AEW के पहले वर्ल्ड चैम्पियन बन गए।

All Out पीपीवी ऑल एलीट रेसलिंग के वीकली टीवी शो डेब्यू से पहले का आखरी शो था। नए AEW वर्ल्ड चैम्पियन क्रिस जेरिको ऑल एलीट रेसलिंग के टीवी पर शुरू होने के बाद तीसरे हफ्ते अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे।

यह भी पढ़े- AEW All Out का पूरा रिजल्ट्स: क्रिस जेरिको बने AEW वर्ल्ड चैम्पियन



from WWE – Sportzpari Hindi https://ift.tt/2PIHrmW

No comments

Powered by Blogger.