Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
IND vs WI: बुमराह ने ली हैटट्रिक, बने ये रेकॉर्ड
किंग्सटन (जमैका) भारत के लिए टेस्ट हैटट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ यहां के सबीना पार्क मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पारी के 9वें ओवर में तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट कर यह कारनामा कर दिखाया। बुमराह ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर डैरेन ब्रावो (4), तीसरी गेंद पर शाहमार ब्रूक्स (0) और चौथी गेंद पर रोस्टन चेज (0) को आउट कर हैटट्रिक पूरी कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। पढ़ें: भारत के लिए तीसरी हैटट्रिक इस तरह जसप्रीत बुमराह टेस्ट में हैटट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने, जबकि वेस्ट इंडीज में हैटट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने। हैटट्रिक की बात करें तो बुमराह से पहले भारत के लिए हरभजन सिंह (रिकी पॉन्टिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न) ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैटट्रिक ली थी। वह टेस्ट में हैटट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने थे। उनके बाद यह कारनामा तेज गेंदबाज इरफान पठान (सलमान बट्ट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ) ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। यह मैच कराची में खेला गया था। पढ़ें: इन रेकॉर्ड्स के बारे में भी जानें
- अगली हैटट्रिक के लिए हालांकि भारत को 13 साल का इंतजार करना पड़ा। इरफान ने भारत के लिए आखिरी हैटट्रिक 2006 में ली थी।
- रेकॉर्ड लिस्ट में नजर डाली जाए तो यह ओवरऑल टेस्ट टेस्ट इतिहास की 44वीं हैटट्रिक है।
- दुनिया को हैटट्रिक के लिए दो वर्ष का इंतजार करना पड़ा। 2017 में इंग्लैंड के मोइन अली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैटट्रिक पूरी की थी। इसके दो वर्ष बाद अब बुमराह ने अगली हैटट्रिक पूरी की है।
- यह वेस्ट इंडीज में तीसरी हैटट्रिक है, जबकि कैरेबियाई मैदान पर हैटट्रिक लेने वाले बुमराह पहले भारतीय हैं।
- यह तीसरा मौका है, जब हैटट्रिक का तीसरा विकेट DRS से मिला। इससे पहले रंगना हेराथ (श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया, गाले, 2016), मोइन अली (इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका, द ओवल, 2017) के साथ ऐसा हुआ था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2UmUvwY
No comments