Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
टीम इंडिया में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत पहली चॉइस
अरानी बासु, नई दिल्ली टीम इंडिया के मैनेजमेंट और सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है। पंत को खेल के सभी फॉर्मेट में फर्स्ट चॉइस विकेटकिपर के तौर पर भरोसा जताया जा रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 3 टी20 सीरीज के लिए गुरुवार शाम को टीम इंडिया का ऐलान किया गया। 15 खिलाड़ियों के इस दल में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत इकलौते खिलाड़ी हैं। महेंद्र सिंह धोनी, जिन्होंने जुलाई में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप मैच के दौरान 2 महीनों के आराम के लिए कहा था। उन्हें आराम के बाद भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके साथ ही पेसर जसप्रीत बुमराह को इस टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में नहीं चुना गया है क्योंकि वह 'अनुपलब्ध' थे। वर्ल्ड कप के बाद पहली बार हार्दिक पांड्या की वापसी कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी टीम से बाहर रखा गया है ताकि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए दूसरे स्पिन विकल्पों को आजमाया जा सके। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वर्ल्ड कप के बाद पहली बार टीम में वापसी हुई है। टीम मैनेजमेंट के एक सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'पंत पर टीम मैनेजमेंट और सिलेक्शन कमिटी दोनों के एक ही विचार थे। वे पंत को आगामी आईसीसी इवेंट्स के लिए तैयार होने का उन्हें पर्याप्त अवसर देना चाहते थे। यह स्पष्ट रूप से आगे बढ़ने का समय है।' सूत्र ने आगे कहा, 'भुवनेश्वर को आराम नहीं दिया गया है बल्कि ऐसा दावा है कि उनकी तबियत ठीक न होने की वजह से वह उपलब्ध नहीं हैं।' इससे पहले भुवनेश्वर को वेस्ट इंडीज के टेस्ट सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया था। पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोर टीम तैयार करने की योजना सूत्रों के मुताबिक सिलेक्शन कमिटी का ध्यान अगले 2 साल में होने वाले 2 टी20 वर्ल्ड कप पर है। अगले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्टर्स टी20 खिलाड़ियों की एक कोर टीम तैयार करना चाहते हैं। इसलिए पंत को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त अवसर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा सिलेक्टर्स बैकअप विकेटकीपर्स जैसे ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों पर भी नजर रखे हुए हैं। आंध्र प्रदेश के केएस भारत को रेड-बॉल विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। स्पिनर्स के लिए भी ऐसा ही हो रहा है। कुलदीप और चहल का पिछला टी20 प्रदर्शन और आईपीएल प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उनकी खराब बल्लेबाजी और खराब फील्डिंग दोनों ही चर्चा का विषय रही। इस मामले में रविंद्र जडेजा फिट बैठते हैं और राहुल चाहर को भी अच्छी संभावना के तौर पर देखा जा रहा है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2NHjlGE
No comments