ISSF वर्ल्ड कप: अभिषेक वर्मा ने जीता गोल्ड

रियो डी जेनेरियो में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया है। इसी स्पर्धा में सौरभ चौधरी ने कांस्य पदक जीता है। वर्मा ने इस स्पर्धा में 244.2 अंक हासिल किए जबकि चौधरी के 221.9 अंक उन्हें कांस्य पदक दिलाने के लिए काफी थे। इस इवेंट में रजत पदक टर्की के इस्माइल केलेस के खाते में गया जिन्होंने 243.1 अंक स्कोर किया था। संजीव राजपूत का शानदार प्रदर्शन संजीव राजपूत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। इस पदक के साथ ही संजीव ने इस स्पर्धा में भारत के लिए पहला ओलिंपिक कोटा भी हासिल कर लिया है। अगले साल तोक्यो में होने वाले ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाले 38 वर्षीय संजीव आठवें भारतीय निशानेबाज हैं। संजीव ने कुल 462 अंक हासिल किए और बेहद करीबी मुकाबले में 0.2 अंकों से स्वर्ण पदक हासिल करने से चूक गए। क्रोएशिया के पीटर गोरसा ने 462.2 अंकों के साथ सोना जीता। चीन के चांगहोंग झांग ने 449.2 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2MN3vL4

No comments

Powered by Blogger.