भारत और पाकिस्तान में हो सकता है U19 एशिया कप का फाइनल, ब्लू आर्मी के पास होगा बदला का मौका!

दुबईभारत ने सोमवार को अफगानिस्तान पर 4 विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बावा (नाबाद 43) और ताम्बे (नाबाद 35) ने तब जिम्मेदारी संभाली जबकि भारत छह विकेट पर 197 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था लेकिन इन दोनों ने अच्छी तरह से अपनी भूमिका निभायी जिससे भारतीय टीम ने 10 गेंद शेष रहते ही 260 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया। टूर्नामेंट में एक रोचक संयोग बन रहा है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं और नॉकआउट मुकाबले में अलग-अलग टीमों से भिड़ेंगे। अगर दोनों टीमें जीतती हैं तो 31 दिसंबर को खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हो सकती हैं। यहां भारत के पास पाकिस्तान से बदला लेने का मौका मिल सकता है। टूर्नामेंट में लीग चरण में भिड़ंत हुई थी, जहां पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। इससे पहले अच्छी फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज हरनूर पन्नू (65) और उनके साथी अंगकृष रघुवंशी (35) ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी थी। मध्यक्रम में हालांकि कप्तान यश ढुल (26) और निशांत सिंधु (19) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये जिसके बाद बावा और ताम्बे ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। इस जीत से भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर रहा। पाकिस्तान ने अपने सभी मैच जीते। भारत सेमीफाइनल में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा। इन दोनों के बीच मंगलवार को होने वाले मैच के विजेता से ग्रुप बी में शीर्ष पर रहने वाली टीम का निर्धारण होगा। भारत अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा है इसलिए वह सेमीफाइनल में दूसरे ग्रुप में पहले स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेगा। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद सुलिमान सफी की 73 रन की धैर्यपूर्ण पारी और एजाज अहमद अहमदजई की 68 गेंदों पर नाबाद 86 रन की तूफानी पारी से चार विकेट पर 259 रन बनाये। भारत ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की और छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 44 रन बना दिये। हरनूर और रघुवंशी ने गेंद को लगातार सीमा रेखा तक पहुंचाया। हरनूर ने अपनी पारी में आठ चौके और रघुवंशी ने छह चौके लगाये। बायें हाथ के स्पिनर नूर अहमद (43 रन देकर चार विकेट) ने रघुवंशी को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद हरनूर और शेक राशीद (छह) भी पवेलियन लौट गये जिससे स्कोर तीन विकेट पर 116 रन हो गया। कप्तान ढुल और सिंधु ने पारी संवारने का प्रयास किया। खालिल खलील ने सिंधु को आउट कर दिया जिससे स्कोर चार विकेट पर 162 रन हो गया। नूर अहमद ने ढुल को आउट करके अपना तीसरा विकेट लिया और फिर अराध्य यादव (12) को पगबाधा आउट करके भारतीय खेमे में खलबली मचा दी। ऐसी परिस्थितियों में बावा और ताम्बे ने धैर्य से काम लिया और अपनी टीम को अंतिम चार में पहुंचाया। ताम्बे ने विजयी चौका लगाया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3mCdjrr

No comments

Powered by Blogger.