Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
बदकिस्मत एजाज पटेल: पूरी टीम इंडिया को अकेले समेटा, फिर भी न्यूलीलैंड ने किया बाहर
दिल्लीपूरी टीम को अकेले अपने दम पर समेटना कोई साधारण बात नहीं। खासतौर पर भारतीय बैटिंग लाइनअप के खिलाफ पूरे 10 विकेट चटकाना। मगर ये कारनामा एजाज पटेल ने हाल ही में किया था। क्रिकेट इतिहास में पूरे 10 विकेट चटकाने वाले वह तीसरे बोलर बने थे। इस चमत्कारिक प्रदर्शन के बाद कोई दूसरी टीम उन्हें सिर-आंखों पर बिठा लेती। रातों-रात स्टार बना लेती। मगर न्यूजीलैंड ने ऐसा नहीं किया। न्यूजीलैंड को अगले साल की शुरुआत में बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। एक जनवरी से शुरू हो रही दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए बुधवार को न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हुआ। जिसमें भारत के खिलाफ मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 10 विकेट झटकने वाले स्टार स्पिनर एजाज पटेल को जगह नहीं मिली है। एजाज पटेल की जगह कीवी टीम ने रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल पर भरोसा जताया है। सिर्फ इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम की अगुवाई टॉम लैथम करेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज डिवोन कॉन्वे की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है। न्यूजीलैंड ने अपने 13 सदस्यीय दल में तेज गेंदबाजों को पूरी जगह दी है। इसमें पेसर टिम साऊदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, काइल जैमीसन और मैट हेनरी पेस बैटरी की कमान संभालेंगे और घरेलू हालातों का पूरा फायदा उठाएंगे। न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: टॉम लैथम (कप्तान), रोस टेलर, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, टिम साउथी, नील वैगनर, विल यंग।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3H6O1cQ
No comments