श्रीनिवासन की बेटी ने TNCA चीफ पद से इस्तीफा दिया, बताई यह वजह

चेन्नईबीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की बेटी ने गुरुवार को तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ‘व्यावसायिक और व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं’ पर ध्यान देने के लिए यह कदम उठाया है। रूपा ने सितंबर 2019 में टीएनसीए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था, वह भारत में किसी राज्य क्रिकेट संघ की प्रमुख बनने वाली पहली महिला बनीं थी। टीएनसीए सचिव आरएस रामास्वामी ने कहा, ‘रूपा गुरुनाथ ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह कदम उठाया है। रूपा गुरुनाथ इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में पूर्णकालिक निदेशक हैं और उनकी नेतृत्व में इंडिया सीमेंट्स ने अपने क्षेत्र में शीर्ष स्थान हासिल किया है।’ दिलचस्प बात यह है कि इस साल जून में बीसीसीआई के पूर्व आचरण अधिकारी एवं लोकपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) डीके जैन की रिपोर्ट में उन्हें ‘हितों के टकराव’ का संभावित दोषी पाया गया क्योंकि वह इंडिया सीमेंट्स का एक अभिन्न हिस्सा थीं। यह कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक है। रूपा ने अपनी ओर से शीर्ष परिषद, पदाधिकारियों और टीएनसीए के सदस्यों को उनके कार्यकाल के दौरान निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा, ‘सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट संघों में से एक के अध्यक्ष के रूप में सेवा करना मेरे लिए खुशी के साथ सच्चा सम्मान है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस अवसर पर शीर्ष परिषद के सभी सदस्यों, खिलाड़ियों, कर्मचारियों, शहर और जिलों के टीएनसीए के सदस्यों, दोस्तों और परिवार को मेरे कार्यकाल के दौरान उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3sKyjA9

No comments

Powered by Blogger.