Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
रोहित शर्मा आउट हुए तो बवाल हो गया, फैंस भड़के- पूछा गेंद तो विकेट से बाहर जा रही थी
लीड्सचेतेश्वर पुजारा (नाबाद 91) और रोहित शर्मा (59) की शानदार अर्धशतीय पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 215 रन बना लिए, लेकिन वह अभी भी इंग्लिश टीम से 139 रन पीछे चल रहा है। मौजूदा हालात को देखकर भारत मैच में वापसी करते नजर आ रहा है। इसका सेहरा भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के सिर पर भी बंधता है। अर्धशतक जमा चुके हिटमैन बढ़िया खेल रहे थे, लेकिन 59 रन के निजी स्कोर पर एक फैसले ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अंपायर्स कॉल पर रोहित आउट करार दिए गए। रिव्यू में साफ दिखाई दिया कि विकेट की लाइन में पिच हुई बॉल लेग स्टंप से बाहर जा रही थी। इम्पैक्ट अंदर था, लेकिन विकेट पर हिट नहीं हो रही थी। थर्ड अंपायर ने सॉफ्ट डिसमिसल को आधार बताते हुए रोहित शर्मा को आउट दिया। फैंस ने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर जमकर हंगामा किया और डीआरएस पर ही सवाल खड़े कर दिए। इंग्लैंड की पहली पारी आज 432 रन बनाकर ऑलआउट हुई और उसने 354 रनों की बढ़त हासिल की। स्टंप्स तक पुजारा 180 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 91 और कप्तान विराट कोहली 94 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से ओली रॉबिंसन और क्रैग ओवरटोन को अबतक एक-एक विकेट मिला है। इंग्लैंड को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी टीम इंडिया ने संभल कर खेलना शुरू किया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की भरपूर कोशिश की। इस बीच, ओवरटोन ने लोकेश राहुल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। राहुल ने 54 गेंदें खेल आठ रन बनाए। दूसरे सत्र में पुजारा और रोहित ने भारतीय पारी को बखूबी संभाला और दोनों ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3mFhSlY
No comments