Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
रसल ने CPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा, ड्यूमिनी का रेकॉर्ड धाराशायी
नई दिल्ली वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल (Andre Russell) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) में इतिहास रच दिया है। जमैका तलावहास (Jamaica Tallawahs) की ओर से खेल रहे रसल ने सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह सीपीएल इतिहास का सबसे तेज पचासा है। इससे पहले यह रेकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी (JP Duminy) के नाम था जिन्होंने साल 2019 में बारबाडोस ट्राइडेंट्स की ओर से त्रिनिबागो नाइटराइडर्स के खिलाफ 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। रसल ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए। उन्होंने इस दौरान 357.14 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इससे पहले सेंट लूसिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। जमैका तलावहास ने 5 विकेट पर 255 रन बनाए। सीपीएल इतिहास का यह दूसरा सबसे ज्यादा कुल स्कोर है। पहले नंबर पर नाइटराइडर्स की टीम है जिसने साल 2019 में सबीना पार्क में 2 विकेट पर 267 रन बनाए थे। तलावहास का इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर 4 विकेट पर 241 रन था जो उसने 2019 में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ बनाया था। उसकी ओर से रसल (Andre Russell Fastest half century cpl) की अर्धशतकीय के अलावा ओपनर केनर लुइस ने 48 जबकि चाडविक वाल्टन ने 47 रन बनाए। वहीं हैदर अली ने 45 रन का योगदान दिया। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 26 गेंदों पर 38 रन बनाए। 256 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स टीम 17.3 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गई। सेंट लूसिया के लिए टिम डेविड ने सबसे अधिक 56 रन की पारी खेली। जमैका की ओर से मिगुएल प्रिटोरियस ने 4 विकेट अपने नाम किए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3sVunLi
No comments