आयरलैंड ने लिया जिम्बाब्वे से बदला, दूसरे T20 में हराकर सीरीज की बराबर

डबलिनआयरलैंड ने 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे () को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड टीम ने 18.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो रहे केविन ओब्रायन, जिन्होंने आयरलैंड के लिए 41 गेंदों में 7 चौके और छक्का की मदद से 60 रनों की धांसू पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने पॉल स्टार्लिंग (37) के साथ पहले विकेट के लिए 6.2 ओवरों में 59 रन जोड़ते हुए जबरदस्त शुरुआत दी, जिसका फायदा जॉर्ज डॉक्रेल ने उठाया। डॉक्रेल ने 26 गेंदों में 3 चौके की मदद से नाबाद 33 रन बनाते हुए टीम की जीत सुनिश्चत की। इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। उसके लिए सबसे अधिक मिल्टन शुम्भा ने 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 46 रनों की पारी खेली, जबकि रियन बर्ल ने 33 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 37 रन बनाए। हालांकि, गेंदबाजों ने इन दोनों की मेहनत पर पानी फेर दिया। इससे पहले जिम्बाब्वे ने पहले टी-20 में रोमांचक जीत दर्ज की थी, जबकि सीरीज का तीसरा टी-20 एक सितंबर को खेला जाएगा। यह मैच भी डबलिन में होगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jq94hC

No comments

Powered by Blogger.