Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
एंडरसन ने हेडिंग्ले टेस्ट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज
लीड्सइंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज और हेडिंग्ले में पहली पारी में 3 टॉप बल्लेबाजों को आउट कर भारत की हार की नीव रखने वाले जेम्स एंडरसन ने शनिवार को इतिहास रचा। उन्होंने दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे के रूप में इकलौता विकेट हासिल किया। भारतीय टीम के उपकप्तान को आउट करने के साथ ही उन्होंने अपने घर में 400वां विकेट लिया। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज, जबकि ओवरऑल दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अपने घर में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने का रेकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। इस महान स्पिनर ने अपने देश में 73 मैच खेले और सबसे अधिक 493 विकेट अपनी झोली में डाले। उनके बाद एंडरसन का नंबर आता है, जिनके नाम अब तक इंग्लिश मैदानों पर 94 मैच खेलकर 400 विकेट हैं। तीसरे नंबर पर महान भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले हैं। उन्होंने 63 मैचों में 350 विकेट झटके, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 85 मैचों में 341 विकेट अपने नाम किए हैं। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत की दूसरी पारी 278 रनों पर समेटते हुए पारी और 76 रनों की हार के लिए मजबूर कर दिया। उसकी जीत के हीरो रहे ओली रॉबिन्सन ने 65 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि ओवरटन ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले। भारत की पहली पारी महज 78 रनों पर सिमट गई थी, जबकि इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के शानदार तीसरे 23वें टेस्ट शतक के दम पर 432 रन बनाते हुए 352 रनों का विशाल बढ़त ली थी। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत को हेडिंग्ले में 1952, 1959 और 1967 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद उसे 1986 और 2002 में जीत मिली। लेकिन फिर टीम को हार मिली। अगला टेस्ट मैच द ओवल में होना है जहां पिच सूखी होती है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3kvAtOp
No comments