इंग्लैंड को चित्त कर देगी यह Team 11, आप किस प्लेयर को रखना - हटाना चाहते हैं, बताएं?

पुणे भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज अब बराबरी पर है। रविवार को सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने 336 का स्कोर बनाया। लेकिन जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की दमदार पारियों ने इंग्लैंड को आसानी से जीत दिला दी। इंग्लैंड ने 337 का टारगेट 43.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। स्टोक्स ने पहले वनडे में भी 34 रन देकर तीन विकेट लिए। भारतीय टीम जब भी गियर बदलने के लिए नजर आती स्टोक्स ने विकेट झटके। हमने चुनी है अपनी प्लेइंग इलेवन, आपकी नजर में इसमें क्या हो सकता है बदलाव- हमें बताइए भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज दोपहर 1:30 बजे से महाराष्ट्र किक्रेट असोसिएशन, पुणे में खेला जाएगा। कुलदीप यादव के लिए पिछला मैच बहुत खराब रहा था ऐसे में उनके स्थान पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। पिच और परिस्थितियां स्पिनर्स के लिए इस पिच में कुछ ज्यादा नहीं होने की उम्मीद नहीं है। पुणे की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत मुफीद मानी जाती है। यह दोपहर में बल्लेबाजों के लिए अच्छी होती है और शाम को बैटिंग के लिए शानदार हो जाती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 330 का स्कोर बनाना तो बहुत ज्यादा जरूरी है। भारत संभावित प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, मार्क वुड, आदिल रशीद, रीसे टॉपली हमारी कम्बाइन टीम इलेवन रोहित शर्मा , केएल राहुल, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स,


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3lWycMs

No comments

Powered by Blogger.