कोहली के इस खास क्लब में मिली पंत को जगह, बने 5वें सबसे युवा कप्तान

23 वर्षीय पंत ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Pune Warriors), विराट कोहली (RCB), सुरेश रैना (Chennai Super Kings) और श्रेयस अय्यर (Delhi Capitals) के क्लब में शामिल हो गए हैं। इस समय पंत की उम्र 23 साल 177 दिन है।

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14वें एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पंत को दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। बाएं हाथ के पंत आईपीएल के इतिहास में 5वें सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे।


IPL 2021 : विराट कोहली के इस खास क्लब में मिली ऋषभ पंत को जगह, आईपीएल इतिहास के 5वें सबसे युवा कप्तान बने

23 वर्षीय पंत ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Pune Warriors), विराट कोहली (RCB), सुरेश रैना (Chennai Super Kings) और श्रेयस अय्यर (Delhi Capitals) के क्लब में शामिल हो गए हैं। इस समय पंत की उम्र 23 साल 177 दिन है।



22 साल की उम्र में विराट कोहली ने संभाली थी आरसीबी की कमान
22 साल की उम्र में विराट कोहली ने संभाली थी आरसीबी की कमान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना कप्तान नियुक्त किया था उस समय उनकी उम्र 22 साल और 187 दिन थी। कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 125 मैचों में से 55 में जीत दर्ज की है जबकि 63 में उसे हार नसीब हुई है।



तब गांगुली की जगह स्मिथ बने थे कप्तान
तब गांगुली की जगह स्मिथ बने थे कप्तान

स्टीव स्मिथ ने पुणे वॉरियर्स की कमान 22 साल और 344 दिन की उम्र में संभाला था। स्मिथ को सौरभ गांगुली की जगह कप्तान बनाया गया था। इसके बाद स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के भी कप्तान बने। उन्होंने अपनी कप्तानी में 43 आईपीएल मैचों में से 25 में जीत दर्ज की है।



धोनी की गैरमौजूदगी में रैना ने 23 साल की उम्र में की थी कप्तानी
धोनी की गैरमौजूदगी में रैना ने 23 साल की उम्र में की थी कप्तानी

सुरेश रैना को जब महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में कप्तान बनाया गया उस समय उनकी उम्र 23 साल 112 दिन थी। रैना ने गुजरात लॉयंस की भी कप्तानी की है। अपनी कप्तानी में रैना ने 34 में से 14 मैच जीताए हैं।



23 साल की उम्र में श्रेयस बने थे दिल्ली के कप्तान
23 साल की उम्र में श्रेयस बने थे दिल्ली के कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स ने जब श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी थी उस समय उनकी उम्र 23 साल 141 दिन थी। श्रेयस को आईपीएल 2018 एडिशन के बीच में ही गौतम गंभीर की जगह कप्तान बनाया गया था। श्रेयस ने 41 में से 21 मैचों में दिल्ली को जीत दिलाई है।





from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dp0cV4

No comments

Powered by Blogger.