IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, जोश हेजलवुड ने इस सीजन से नाम वापस लिया

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन शुरू होने से नौ दिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होना है। गुरुवार को हेजलवुड ने लीग से अलग होने का फैसला किया। हेजलवुड ने इस साल के आईपीएल से हटने के पीछे की वजह भी बताई है। उन्होंने खुद को एशेज और इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तरोताजा रखने के मकसद से ऐसा किया है। ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह सख्त बायो-बबल नियमों से अलग अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं। हेजलवुड ने क्रिकेट.कॉम.एयू को कहा, 'इस मुश्किल वक्त में बबल और क्वॉरनटीन में 10 महीने हो गए हैं। तो अब मैं क्रिकेट से कुछ ब्रेक लेने का फैसला किया है और मैं ऑस्ट्रेलिया में अपने घर पर अगले दो महीने बिताऊंगा।' हेजलवुड को चेन्नई की टीम ने पिछले साल चुना था और उन्होंने यूएई में तीन मैच खेले थे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3du56Ay

No comments

Powered by Blogger.