Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
बोलिंग सीख ऑलराउंडर बनना चाहते हैं पुजारा
नई दिल्ली भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज अब सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलकर ही संतुष्ट नहीं है। पुजारा अपनी क्षमताओं में अब बोलिंग का हुनर भी जोड़ना चाहते हैं। ने खुद को एक बोलर बनाने का प्रयास शुरू भी कर दिया है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर रणजी मैच में अपनी बोलिंग का एक विडियो जारी कर बैटिंग ऑलराउंडर बनने की अपनी फीलिंग जाहिर भी की हैं। अपने मोबाइल फोन पर अपनी बोलिंग का यह विडियो पोस्ट करते हुए पुजारा ने लिखा, 'वह दिन जब मैंने अपने बल्लेबाज के स्टेटस को ऑल राउंडर में तब्दील किया।' पुजारा ने इस कॉमेंट के साथ दो खिलखिलाकर हंसते हुए इमोजी भी बनाए हैं। सोशल मीडिया पर पुजारा के इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें हाल ही में रणजी ट्रोफी में सौराष्ट्र का मुकाबला उत्तर प्रदेश के खिलाफ था, जिसमें पुजारा ने भी बोलिंग में हाथ आजमाया। यूपी का अंतिम विकेट झटकने के इरादे से सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकत ने पुजारा को बॉल थमाई और पुजारा ने यह काम मैच में अपनी दूसरी बॉल पर ही पूरा कर दिया। उन्होंने मोहित जांगड़ा को पारिक मांकड़ के हाथों कैच आउट करा दिया। अपनी इसी विकेट का विडियो पुजारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पुजारा के इस विडियो को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार समेत कई फैन्स ने पसंद किया है। हालांकि पुजारा की टीम सौराष्ट्र इस मैच में यूपी से पारी और 72 रन से हार गई। पुजारा ने इस मैच की दोनों पारियों में 60 (57 और 3) रन बनाए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2QwaG9J
No comments