5 WWE सुपरस्टार जिन्होंने साल 2019 मे सबसे अधिक मैच जीते
SPORTZPARI: साल 2019 अब समाप्त हो चुका है और यह साल WWE फैंस के लिए काफी रोमांच से भरा रहा। साल 2019 में फैंस ने रोमन रेंस को एक बार फिर से रिंग में वापसी करते देखा तो कोफी किंग्सटन को पहली बार WWE चैंपियन बनते देखा। इसके अतिरिक्त 2019 में WWE फैंस ने टायसन फ्यूरी और केन वैलासकेज जैसे अलग प्रोफेशन के सुपरस्टार को WWE रिंग में डेब्यू करते देखा।
WWE ने हाल ही में अपने आधिकारिक वेबसाइट पर उन 5 सुपरस्टार्स की लिस्ट जारी की, जिन्होंने साल 2019 में सबसे ज्यादा जीत (रॉ, स्मैकडाउन, NXT और पीपीवी को मिलाकर) दर्ज की है। WWE की इस शीर्ष 5 लिस्ट में सारे ही नाम बड़े है, इस सूची में शामिल पांचो ही सुपरस्टार मेन रोस्टर से है। आइये जानते है साल 2019 में सबसे अधिक मैच जीतने वाले सुपरस्टार के बारे।
नोट: इस में बताए जा रहे आंकड़े 01 जनवरी 2019 से 26 दिसम्बर 2019 तक के है और इसमें केवल टेलीविजन मैच में दर्ज की गई जीत को गिना जा रहा है।
#5 बेली: 30 जीत
इस सूची में पांचवा नाम वर्तमान स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली का है। बेली इस लिस्ट में शामिल एकमात्र महिला सुपरस्टार है। बेली के लिए 2019 वर्ष काफी अच्छा रहा, 2019 में बेली WWE की पहली महिला टैग टीम चैंपियन बनी, मनी इन द बैंक और दो बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप सहित कुल 30 मैच जीते।
#4 द वाइकिंग रेडर्स: 32 जीत
WWE की सबसे अच्छी टैग टीम्स में से एक द वाइकिंग रेडर्स के लिए 2019 काफी अच्छा रहा। इस टीम के दोनो सुपरस्टार एरिक और आइवर ने 32 जीत दर्ज की जिसमे इनका पहला मेन रोस्टर टाइटल जीत भी दर्ज है।
#3 रिकेशे: 38 जीत
रिकेशे ने साल 2019 में WWE फैंस को अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। रिकेशे ने 2019 में NXT, RAW और पेपर व्यू में कुल 38 जीत हासिल कर इस सूची में तीसरा स्थान बनाया।
#2 सैथ रॉलिन्स: 39 जीत
सैथ रॉलिन्स को इस लिस्ट एक झटका लगा है, रॉलिन्स 2017 और 2018 में सबसे अधिक जीत दर्ज करने के मामले में पहले स्थान पर थे पर इस साल वो इसे बरकार नही रख सके। हालांकि फ़िर भी 2019 उनके केरियर का सबसे बढ़िया साल रहा। इस साल उन्होंने कई दिन चैंपियन के रूप में गुजारे है। साल की शुरुआत में ही उन्होंने रॉयल रम्बल जीता फिर रेसलमेनिया में ब्रॉक लेसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन और समरस्लैम में एक बार फिर इसे दोहराया। रॉलिन्स ने कुल 39 जीत के साथ 2019 में सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में दूसरे नम्बर पर रहे।
#1 कोफी किंग्स्टन: 41 जीत
41 जीत के साथ कोफी किंग्स्टन इस लिस्ट में नम्बर एक पर है। कोफी के लिए 2019 साल उनके केरियर का सबसे खास साल रहेगा क्योंकि उन्होंने इसी वर्ष रेसलमेनिया जैसे बड़े मंच पर अपना पहला WWE चैंपियनशिप जीता और इस सबसे अधिक मैच जीतने वाले सुपरस्टार भी रहे।
5 WWE सुपरस्टार जिन्होने साल 2018 मे सबसे अधिक मैच जीते
रोमन रेंस के तीन बड़े रॉयल रम्बल रिकॉर्ड जिनके बारे में आपको जाना चाहिए
5 WWE सुपरस्टार जिन्होने साल 2017 मे सबसे अधिक मैच जीते
from WWE – Sportzpari Hindi https://ift.tt/36hgniD
No comments