WWE इतिहास के पहले महिला Hell in a Cell मैच का पूरा वीडियो

sasha banks vs charlotte hell in a cell

WWE हैल इन ए सैल पीपीवी की शुरुआत साल 2009 में हुई थी और तब से लगातार हर साल इसका आयोजन किया जा रहा है। हैल इन ए सैल WWE के सबसे खतरनाक इवेन्ट में से एक है।

हैल इन ए सैल पेपर व्यू मे कम से कम 1 मैच एक ऐसे पिजड़े के अंदर लड़ा जाता है जो चारो तरफ से बंद होता है। इस मैच को हैल इन ए सैल का नाम दिया गया है। नियमानुसार इस मैच को जीतने के केवल दो तरीके है, पहला पिनफॉल और दूसरा सबमिशन।

WWE इतिहास में पुरुष सुपरस्टार के बीच यह मैच अब तक कई बार हो चुका है, कई पुरुष सुपरस्टार इस मैच का हिस्सा बन चुके है। लेकिन WWE इतिहास यह मैच विमेंस सुपरस्टार के बीच अब तक केवल एक बार ही हुआ है।

WWE इतिहास पहला और आखरी महिला हैल इन ए सैल मैच साल 2016 में साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर के बीच लड़ा गया है। साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर के बीच यह मैच 2016 हैल इन ए सैल पीपीवी के मेन इवेन्ट में लड़ा गया था। इस मैच में रॉ विमेंस चैंपियनशिप दाव पर थी। दोनो सुपरस्टार के बीच काफी खतरनाक मैच हुआ था और अंत मे शार्लेट फ्लेयर इसकी विजेता बनी थी।

देखे पुरे मैच का वीडियो

WWE का दूसरा महिला हैल इन ए सैल मैच भी रॉ विमेंस टाइटल के लिए लड़ा जायेगा। चैंपियन बैकी लिंच अपने खिताब को साशा बैंक्स के खिलाफ डिफेंड करेंगी। यह इस साल 7 अक्टूबर को (अमेरिका में 6 अक्टूबर) को हैल इन ए सैल पीपीवी लड़ा जयेगा।

साशा बैंक्स दूसरी बार किसी हैल इन ए सैल मैच का हिस्सा बनेंगी और अपना पहला हैल इन ए सैल मैच जीतना चाहेगी। वही बैकी लिंच के पास हैल इन ए सैल मैच लड़ने का कोई अनुभव नही है तो देखना होगा क्या इस बार बैंक्स यह मैच और टाइटल जीत पाती है या नही।

इसे भी पढ़े– भारत मे बुधवार की जगह इस दिन आएगा WWE स्मैकडाउन का लाइव शो



from WWE – Sportzpari Hindi https://ift.tt/2nlyfYj

No comments

Powered by Blogger.