Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
'कर्फ्यू के बीच क्रिकेट': गंभीर ने कसा पाक पर तंज
नई दिल्लीक्रिकेटर से पॉलिटिशियन बने का पाकिस्तान पर हमलावर रवैया कायम है। हाल ही में इमरान खान की यूएन में दी गई विवादित स्पीच को आईना दिखाने वाले इस खिलाड़ी ने एक बार फिर कश्मीर से जोड़ते हुए कराची क्रिकेट मैच पर तंज कसा है। उन्होंने एक विडियो शेयर किया, जिसमें श्रीलंकाई टीम को भारी सुरक्षा के बीच स्टेडियम ले जाया जा रहा है। विडियो बनाने वाले सुरक्षाबलों की गाड़ियों की गिनती करते सुने जा सकते हैं। विडियो बनाने वाला शख्स कह रहा है कि कर्फ्यू के बीच मैच करवाया जा रहा है। अब बस काफिले के बीच टैंक का आना ही बाकी रह गया है। गंभीर ने इस विडियो को शेयर किया और लिखा- इतना कश्मीर किया कि कराची भूल गए...। दरअसल, बड़ी मिन्नतों के बाद कोई बड़ी टीम पाकिस्तान दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेलने आई है। सीरीज से ठीक पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए कई दिग्गज श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। जिसमें लसिथ मलिंगा और करुणरत्ने भी शामिल थे। एक वक्त तो लग रहा था कि श्रीलंका टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, हालांकि बाद में मैनेजमेंट ने कुछ खिलाड़ियों को राजी कर लिया। पढ़ें: 2009 में हुआ था श्रीलंका टीम पर हमला पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका की टीम मेजबान देश से कराची के नैशनल स्टेडियम में भिड़ी। इसी के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत हो जा हो गई। अपने देश में इंटरनैशनल क्रिकेट को वापस लाने की मुहिम में लगे पाकिस्तान को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था। साल 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसके बाद से दुनिया भर की टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2oLZhZf
No comments