Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
घर में कोहली का तोड़ नहीं, औसत है करिश्माई
नई दिल्लीभारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज विशाखापत्तनम टेस्ट से हो जाएगा। यह मैच डॉ. वाईएस राजसेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से खेला जाएगा। इस मैच के लिए सभी की निगाहें भारतीय कप्तान पर होंगी। कोहली का घरेलू मैदानों पर रेकॉर्ड जोरदार है। उनका करिश्माई औसत 64.68 का है। विराट ने घरेलू मैदानों पर कुल 34 टेस्ट खेले हैं और कुल 3105 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम कुल 11 शतक दर्ज हैं। घरेलू मैदान पर कम से कम 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में कोहली का औसत सबसे बेहतर है। वहीं, अन्य देशों के बल्लेबाजों की बात करें तो वर्ल्ड रेकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है। इस ऑस्ट्रेलियाई महान बल्लेबाज के नाम अपने देश में 33 टेस्ट में 98.22 की औसत से 4322 रन दर्ज हैं। उनके नाम 18 शतक भी हैं। पढ़ें: स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 29 टेस्ट में 3075 रन बनाए हैं। उनका औसत 77.25 का है, जबकि उनके नाम 13 शतक दर्ज हैं। गैरी सोबर्स तीसरे नंबर पर हैं। इस कैरेबियाई महान बल्लेबाज ने घरेलू मैदानों पर 44 टेस्ट खेले और 66.80 की औसत से 4075 रन बनाए। उनके नाम 14 शतक हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने 32 टेस्ट में 65.25 के प्रभावी औसत से 3067 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल है। वह चौथे नंबर पर हैं। 5वें नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। देखा जाए तो टॉप-5 में शामिल बल्लेबाजों में स्मिथ और विराट के पास ही घरेलू मैदानों पर अपने औसत को बेहतर बनाने का मौका है, क्योंकि बाकी के क्रिकेटर रिटायर हो चुके हैं। विराट के बाद पुजारा का नंबरभारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं मिडल ऑर्डर के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा। पुजारा ने देश में 36 टेस्ट खेले हैं और 3217 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक शामिल है। उनका औसत 61.86 का है। ओवरऑल बल्लेबाजों में उनका नंबर 7वां है, जबकि माइकल क्लार्क छठे नंबर पर हैं। क्लार्क ने अपने देश ऑस्ट्रेलिया में कुल 53 टेस्ट खेले और 62.05 की औसत से 4654 रन बनाए। उनके नाम 17 शतक रहे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2nZeANX
No comments