Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
वर्ल्ड चैंपियनशिप: सा. अफ्रीका और भारत में 'अंकों की जंग'
विशाखापत्तनमविश्व टेस्ट चैंपियनशिप के होम सीजन में टीम इंडिया अपना पहला टेस्ट मैच बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेलेगी। प्रोटियाज के खिलाफ यह सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीतकर भारतीय टीम 120 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद है और कप्तान इस बढ़त को और मजबूत बनाना चाहेंगे। कागज पर 'कमजोर' दिख रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ कोहली की 'टीम इंडिया' थोड़ी मजबूत है, लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद भारतीय खेमे की पेस बैट्री थोड़ी कमजोर दिख रही है। हालांकि, भारत के पास इंशात शर्मा और उमेश यादव जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज भी हैं। यह देखना रोचक होगा कि बुमराह की गैरमौजूदगी का फायदा ये दोनों गेंदबाज उठा पाते हैं या नहीं। पढ़ें - कोहली के पास 'सुनहरा मौका'अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत जो तीन सीरीज खेली गई हैं उनमें केवल भारत ने ही सीरीज के अपने दोनों मैच जीते हैं। श्रीलंका और न्यू जीलैंड ने दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई थी और उनमें से प्रत्येक के 60 अंक हैं, जबकि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से बराबर छूटी थी। दोनों टीमों के 56-56 पॉइंट हैं। टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ाने के उद्देशय से इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस चैंपियनशिप की शुरुआत की थी। टीम इंडिया के पास सरजमीं पर इस चैंपियनशिप में बड़ी बढ़त हासिल करने का सुनहरा मौका है, जिसे विराट शायद ही गंवाना चाहेंगे। दांव पर होंगे 120 अंक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम, पुणे और रांची में होने वाले टेस्ट मैचों में दोनों टीमें कुल 120 अंकों के लिए एक दूसरे से मुकाबला करेगी। इस चैंपियनशिप के तहत सीरीज के मैचों के आधार पर प्रत्येक टेस्ट के लिए अंक तय किए जाते हैं जैसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक टेस्ट के लिए 60 अंक, जबकि पांच मैचों की सीरीज में एक टेस्ट के लिए 24 अंक मिलते हैं। ...तो भारत रहेगा टॉप पर भारत अगर तीनों टेस्ट मैच जीतने में सफल रहता तो उसके अंकों की संख्या 240 हो जाएगी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका अगर तीनों मैच जीतता है तो उसके भारत के समान 120 अंक हो जाएंगे। लीग चरण के आखिर में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच जून 2021 में लंदन में फाइनल खेला जाएगा, जिसके विजेता को विश्व टेस्ट चैंपियन का खिताब मिलेगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2mqW8gG
No comments