Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
लाइव मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज ने श्रीलंकाई बल्लेबाज को उकसाया, मिला करारा जवाब
नई दिल्ली श्रीलंका ने ढाका में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में मेजबान बांग्लादेश को 97 रन से हरा दिया। इसके साथ बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कुसल परेरा के 120 रन के दम पर 6 विकेट पर 286 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.3 ओवर में 189 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका की ओर से दुष्मांथा चमीरा ने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। इस मैच में बांग्लादेश के शोरिफुल इस्लाम (Shoriful Islam) और श्रीलंका के कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली। शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंकाई पारी के 17वें ओवर में शोरिफुल ने मेंडिस को ऑफ कटर गेंद डाली। लेकिन गेंद का बल्ले से संपर्क नहीं हुआ और मेंडिस बीट हो गए । इसके बाद पेसर शोरिफुल इस्लाम ने श्रीलंकाई उप कप्तान पर दबाव बनाने की कोशिश की। शोरिफुल कुछ कहते हुए मेंडिस के पास स्ट्राइक छोर पर जाते दिखे। दोनों खिलाड़ियों के बीच नोंकझोक देखने को मिली। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया और खेल शुरू हुआ। देखा जाए तो शोरिफुल के लिए यह मैच कुछ खास नहीं रहा। वह तेज गेंदबाजों में काफी महंग साबित हुए। हालांकि उन्हें कुसल परेरा का विकेट जरूर मिला। शोरिफुल ने आखिरी ओवर में 18 रन लुटाए। इस बांग्लादेशी गेंदबाज ने 8 ओवर में 56 रन देकर एक विकेट लिए। दूसरी ओर मेंडिस भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 36 गेंदों पर 22 रन बनाए। परेरा ने उठाया जीवनदान का फायदा इस मैच में बांग्लादेश की फील्डिंग लचर रही। मेजबान फील्डर्स ने परेरा को तीन बार जीवनदान दिए। परेरा ने सेंचुरी लगाई। चमीरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया वहीं मुशफिकुर रहीम मैन ऑफ द सीरीज बने। मुशफिकुर इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3fSLwz0
No comments