Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
मिशन फाइनल...होटल में 14 दिन क्वारंटीन, ट्रेडमिल पर दौड़ते कोहली-रहाणे, ऐसे हो रही टीम इंडिया की तैयारी
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई में होटल के बायो बबल में अनिवार्य क्वारंटीन पूरा कर रहे हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साउथैम्प्टन में 3 जून को पहुंचने की खबर है। भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) के फाइनल में न्यूजीलैंड (IND v NZ WTC FINAL) से भिड़ेगी। यह मुकाबला साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में 18 से 22 जून तक खेला जाएगा। फाइनल से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारी जमकर कर रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को जिम में जमकर पसीना बहाया। बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी जिम सेशन के दौरान पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कोहली और रहाणे ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने कही ये बात वीडियो में स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए 3 सप्ताह का ब्रेक फायदेमंद रहा। इससे खिलाड़ियों को तरोताजा होने का मौका मिला जिसका परिणाम हमें इंग्लैंड दौरे पर देखने को मिल सकता है। क्वारंटीन के दौरान खिलाड़ी भी लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्कआउट का फोटो और वीडियो अपडेट कर रहे हैं जिसमें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। अक्षर पटेल ने बुमराह और केएल राहुल के साथ फोटो शेयर की थी भारतीय स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने रविवार को जिम का वर्कआउट का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। अक्षर को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल के साथ वर्कआउट करते हुए देखा गया था। मुंबई में क्वारंटीन है टीम इंडिया 20 सदस्यीय भारतीय टीम सपोर्ट स्टाफ के साथ 19 मई से 14 दिन के लिए मुंबई में क्वारंटीन है। भारतीय टीम 2 जून को चार्टर्ड विमान से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2RSPiAy
No comments