Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
अकरम ने टीम इंडिया को बताया टी20 वर्ल्ड कप जीत का प्रबल दावेदार, बताई वजह
नई दिल्ली टी20 वर्ल्ड के आयोजन में अभी कुछ महीने बचे हैं। ऐसे में इस बात पर चर्चा होने लगी है कि कौन सी टीम खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं। भारत में लगभग 5 साल बाद टी20 वर्ल्ड का आयोजन होना है। इससे पहले 2016 टी20 की मेजबानी भारत ने की थी। पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है। हालांकि वर्तमान हालात को देखते हुए इसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है। समूचा विश्व इस समय कोरोनावायरस महामारी से लड़ रहा है। भारत भी उनमें से एक है जहां कोरोना ने कहर बरपा रखा है। कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा अक्टूबर और नवंबर में आने की जताई जा रही है। ऐसे में इस टी20 विश्व कप () को यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) से जब पूछा गया कि टी20 वर्ल्ड कप में खिताब की प्रबल दावेदार कौन सी टीम है, इसपर उन्होंने भारतीय टीम का नाम लिया। अकरम ने एरी न्यूज से कहा, ' मुझे लगता है कि बड़ी टीमों में भारत फेवरेट है। वह टी20 क्रिकेट में निर्भीक होकर खेलते हैं। इंग्लैंड भी टॉप कंटेंडर है। मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड भी इस दौड़ में शामिल है। आप वेस्टइंडीज के बारे में कुछ नहीं कह सकते। यदि उनके मुख्य खिलाड़ी टीम में रहते हैं तो वह कुछ भी कर सकते हैं।' पाकिस्तान के बारे में अकरम ने कहा कि वह चाहेंगे कि 12 साल बाद उनकी टीम इस ट्रोफी को उठाए। हालांकि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम में कई विभाग में काम करने की जरूरत है। अगर वह ऐसा करते हैं तो उनके पास मौके होंगे। पाकिस्तान ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप जीता था जिसका आयोजन इंग्लैंड में हुआ था। पाक ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। बकौल अकरम, ' पाकिस्तान को उनकी टीम कॉम्बिनेशन पर काम करने की जरूरत है। निश्चिततौर पर बतौर पाकिस्तानी मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीते। यह हमारे लिए सपना सच होने जैसा होगा, खासकर युवा कप्तान के लिए। यदि वह कॉम्बिनेशन में सुधार करने में सफल रहे और उन्हें बेस्ट इलेवन मिला तो वह फाइट कर सकते हैं। उनकी सबसे बड़ी समस्या नंबर 5 और 6 को लेकर है। जिसे सुलझाने की जरूरत है।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3p9tQn7
No comments